scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Shamita Shetty-Raqesh Bapat Love Story: Bigg Boss से शुरू हुई शमिता और राकेश की लव स्टोरी का दी एंड! जानें कब और कैसे परवान चढ़ा था प्यार

राकेश बापट-शमिता शेट्टी
  • 1/8

टीवी और बॉलीवुड की दुनिया का ये मिलन ही तो था जो अब टूट गया है. बिग बॉस से बनी क्लासी जोड़ियों में शुमार शमिता शेट्टी और राकेश बापट का रिलेशन एक बार फिर चर्चा में है. दोनों का ब्रेक-अप हो गया है, ये तो आपको पता ही है. आपको बताते हैं इनका रिश्ता कैसे और कब शुरु हुआ.

राकेश बापट-शमिता शेट्टी
  • 2/8

शमिता शेट्टी बिग बॉस रिएलिटी शो सीजन 15 और ओटीटी दोनों ही का हिस्सा रही हैं. शमिता आखिर तक पहुंचने वाली खिलाड़ियों में से एक हैं. यहीं राकेश बापट के साथ इनके रिश्ते की शुरुआत हुई. दोनों ने साथ में शो के फिनाले में परफॉर्म भी किया था. 

राकेश बापट-शमिता शेट्टी
  • 3/8

आपको बता दें कि बिग बॉस शो में राकेश बापट और शमिता शेट्टी की  जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था. फैन्स को इन दोनों की केमिस्ट्री से बेहद लगाव था. दोनों अकसर ही साथ में टाइम स्पेंड करते देखे जाते थे. 

Advertisement
राकेश बापट-शमिता शेट्टी
  • 4/8

बिग बॉस ओटीटी के दौरान अकेली शमिता को राकेश बापट ने खूब सहारा दिया था. वहीं शो के टीवी वर्जन के दौरान भी राकेश ने शमिता का बाहर से ही खूब सपोर्ट किया. शो खत्म होने के बाद ये कपल अकसर ही एक साथ घूमता स्पॉट किया जाता था. 

राकेश बापट-शमिता शेट्टी
  • 5/8

बिग बॉस ओटीटी के दौरान अकेली शमिता को राकेश बापट ने खूब सहारा दिया था. वहीं शो के टीवी वर्जन के दौरान भी राकेश ने शमिता का बाहर से ही खूब सपोर्ट किया. शो खत्म होने के बाद ये कपल अकसर ही एक साथ घूमता स्पॉट किया जाता था. 

राकेश बापट-शमिता शेट्टी
  • 6/8

राकेश और शमिता ने शादी के बंधन में बंधने की तैयारी भी कर ली थी. अकसर ही दोनों डिनर या हैंगआउट के दौरान की लवी डवी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे. फिर अचानक क्या हुआ कि दोनों अलग हो गए?

राकेश बापट-शमिता शेट्टी
  • 7/8

बताया जाता है कि राकेश बापट पुणे में सेटल होना चाहते हैं. लेकिन शमिता को ये मंजूर नहीं था. शमिता चाहती थीं कि राकेश मुंबई आकर ही रहें. 

राकेश बापट-शमिता शेट्टी
  • 8/8

एक यूजर ने कमेंट कर के राकेश से शमिता को लेकर सवाल भी किया था, लेकिन राकेश ने किसी को कोई जवाब नहीं दिया था. जिसके बाद अब खबरें आई कि दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं. शमिता शेट्टी और राकेश बापट जो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले थे, उन्होंने ब्रेक अप कर लिया है. 

 

(Photo Credit: Instagram)

Advertisement
Advertisement