scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रिंटेड मोनोकनी में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट Elli AvrRam ने ढाया कहर, बैठकर यूं दिए पोज

एली अवराम
  • 1/8

बिग बॉस फेम और टीवी एक्ट्रेस एली अवराम की खूबसूरती और किलर अंदाज पर फैंस फिदा रहते हैं. एक्ट्रेस ने अब मोनोकनी में अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर करके इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. फैंस एक्ट्रेस की अदाओं पर फिदा हो रहे हैं. 
 

एली अवराम
  • 2/8

एली अवराम ने प्रिंटेड मोनोकनी में अपनी इतनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आप भी मदहोश हो सकते हैं. मोनोकनी में एली अवराम का लुक देखने लायक है. 

एली अवराम
  • 3/8

मोनोकनी में एली झूले पर बैठकर किलर पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट, लुक्स और पोस्ट पिक्चर परफेक्ट हैं. एली हमेशा ही अपने अंदाज से फैंस को खुश कर देती हैं. इस बार भी उन्होंने सभी के दिल जीत लिए हैं. 
 

Advertisement
एली अवराम
  • 4/8

मोनोकनी में एली ने अपने लुक को काफी नेचुरल रखा है. नो मेकअप लुक और ओपन हेयर में एक्ट्रेस डीवा लग रही हैं. एली ने अपने लुक को बिग फंकी सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस मोनोकनी में नेचुरल ब्यूटी का परफेक्ट एग्जांपल हैं. 

एली अवराम
  • 5/8

एली अवराम हर तस्वीर में किलर पोज दे रही हैं. उनके एक्सप्रेशंस भी देखने लायक हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें गोवा की हैं. उनके इस लुक को मिस करना वाकई में भूल होगी. 
 

एली अवराम
  • 6/8

एली अवराम की मोनोकनी फोटोज को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेकेशन में एक्ट्रेस की तस्वीरों और लुक की खूब तारीफें हो रही हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में Hot🔥🔥🔥, U beauty!🔥, Beautiful 😍लिखकर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. 

एली अवराम
  • 7/8

एली अवराम अपने फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. फिटनेस फ्रीक एली अक्सर ही अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर करके अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. अब मल्टी कलर मोनोकनी में एली अवराम का अंदाज आपको कैसा लगा हमें जरूर बताएं. 

एली अवराम
  • 8/8

(Photos Credit- Elli AvrRam Instagram)

Advertisement
Advertisement