बिग बॉस फेम डांसर-एक्ट्रेस सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ कॉन्टेंट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कनिका कपूर के गाने 'ठाड़े रहियो' पर डांस करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में सपना चौधरी पारंपरिक पोशाक में नजर आ रही हैं और इस वीडियो को रूरल फील के साथ शूट किया गया है. कनिका के इस गाने पर सपना चौधरी की परफॉर्मेंस को फैन्स जमकर पसंद कर रहे हैं.
सपना वायब्रेंट ग्रीन और ऑरेंज लहंगा चोली और ट्रेडिशनल जूलरी के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो को कुछ ही घंटों में हजारों की तादात में लाइक्स मिल गए हैं और कॉमेंट बॉक्स में फैन्स सपना की तारीफें कर रहे हैं.
सपना ने इस वीडियो को शेयर करेत हुए कैप्शन में लिखा- म्हारा बन्ना. बता दें कि सपना चौधरी ने जिस गाने पर परफॉर्म किया है इसे गाया है कनिका कपूर ने और संगीत दिया है मीत ब्रदर्स ने.
शब्बीर अहमद का लिखा ये गाना यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो चुका है और इसे अब तक कुल 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें कि कनिका के अलावा गाने में मीत ब्रदर्स ने भी आवाज दी है.
बात करें सपना चौधरी की तो हरियाणवी डांसर सपना चौधरी बिग बॉस सीजन 11 के जरिए देशभर में मशहूर हो गई थीं. शो में वह काफी लंबा सफर करने में कामयाब रही थीं.
बिग बॉस हाउस में सपना चौधरी और अर्शी खान की फाइट को फैन्स ने काफी पसंद किया. हालांकि दोनों में से कोई भी कंटेस्टेंट इस शो को जीत नहीं सकी.