Bigg Boss OTT फेम उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. वो जहां भी जाती हैं, जो भी करती हैं. सब कुछ फोटोग्राफर्स के कैमरे में कैद हो जाता है. उर्फी जावेद की पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उनकी एक इंस्टा पोस्ट सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है.
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. ब्लैक कलर की आउटफिट में उर्फी काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. कुछ घंटों पहले शेयर की गई उर्फी की फोटोज पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स आना भी शुरू हो गये हैं.
इंस्टा पर फोटो शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा है कि 'ब्लैक मुझे फिट दिखाता है और ग्रीन से आप मोटे दिखते हैं. कैप्शन के जरिये उन्होंने फैंस को बता दिया कि पार्टी में पतला दिखना है, तो ब्लैक ड्रेस ही कैरी करो.'
ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर आउटफिट के साथ उन्होंने ईयरिंग्स भी पहने हैं. ऑफ शोल्डर ड्रेस, ईयरिंग्स और खुली जुल्फों में वो बेहद स्टनिंग दिख रही हैं. ड्रेस के साथ उर्फी ने न्यूड मेकअप किया है, जिससे उनका लुक निखर कर सामने आया है.
उर्फी जावेद की सबसे खास बात ये है कि वो जो भी पहनती हैं, उसमें बेहद कॉन्फिडेंट दिखती हैं. कई बार उन्हें बेहद अजीब कपड़ों में भी देखा गया, जिसे लेकर वो ट्रोल भी हुईं. पर उर्फी को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बैकलेस ड्रेस की फोटो भी पोस्ट की थी. रेड ड्रेस पहने हुए उर्फी के हाथों में कॉकटेल की ग्लास थी.
Bigg Boss से बाहर आने के बाद शायद ही कोई ऐसा मौका होगा जब उर्फी ने लोगों का ध्यान न खींचा हो. फोटो हो या डांस वीडियो वो अपनी हर अदा को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती हैं.