पंजाबी मॉडल और सिंगर सारा गुरपाल ने बिग बॉस में हिस्सा लेते ही लोकप्रियता के मामले में कई पायदान का इजाफा कर लिया था. पंजाब की कुड़ी को पूरा देश जानने-पहचानने लगा था.
(INSTAGRAM)
ऐसे में अब जब सारा गुरपाल अपना बर्थडे सेलिब्रट कर रही हैं, तो हर कोई उन्हें इस खास मौके पर बधाई दे रहा है. पंजाबी इंडस्ट्री के अलावा सारा के कई फैन्स भी उन्हें विश कर रहे हैं.
खुद सारा भी अपने बर्थडे को काफी एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में सारा अलग-अलग पोज देती दिख रही हैं.
कोरोना काल की वजह से सारा की इस बर्थडे पार्टी में ज्यादा लोग दिखाई नहीं दे रहे हैं. लगता है कि वे अपने परिवार संग भी इस खास दिन का जश्न मना रही हैं. तस्वीरों में उनकी खुशी देखते ही बन रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों में सारा काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. उन्होंने सफेद रंग की सुंदर आउटफिट पहन रखी है. वे तस्वीरों में अपनी ड्रेस को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
मालूम हो कि सारा गुरपाल बिग बॉस के घर से बाहर होने वाली पहली कंटेस्टेंट थीं. हैरानी की बात ये थी कि सारा एविक्ट जरूर हुई थीं, लेकिन वे जनता के वोट के आधार पर नहीं बल्कि सीनियर्स के फैसले की वजह से.
शो से बाहर होते ही सारा ने अपना गुस्सा भी जाहिर किया था. उन्होंने कई इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला को अपने एविक्शन के लिए जिम्मेदार माना था. उन्होंने इसे अनफेयर तक कह दिया था.