scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

ग्लैमरस किरदार, बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर बिपाशा, बचपन में थीं 'लेडी गुंडा'

बिपाशा बसु
  • 1/10

बॉलीवुड की ग्लैमरस और खूबसूरत अभ‍िनेत्र‍ियों में शुमार बिपाशा बसु आज 7 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चा में रही है. आज उनके जन्मदिन पर आइए जानें उनके बचपन का मजेदार किस्सा. 
 

बिपाशा बसु
  • 2/10

बिपाशा बसु को बचपन में स्कूल में लेडी गुंडा बुलाया करते थे. इसके बारे में खुद बिपाशा ने खुलासा किया था. उन्होंने स्कूल टाइम में अपनी बदमाश‍ियों और टॉमबॉय एटीट्यूड का जिक्र करते हुए कहा था कि उन्हें सभी लेडी गुंडा कहा करते थे. 
 

बिपाशा बसु
  • 3/10

बिपाशा ने बताया था- मैं हाथ में छड़ी लेकर घूमती थी और कॉलोनी के जो लड़के अपने आप को ज्यादा तेज दिखाने की कोश‍िश करते थे उन्हें मारती थी. स्कूल के दिनों में मेरा कद छोटा था और मैं मॉनिटर हुआ करती थी. जब लंबे लड़के बदमाशी करते थे तो ब्रेक के समय मैं उनकी पीठ पर चढ़कर उन्हें मारती थी. 
 

Advertisement
बिपाशा बसु
  • 4/10

बिपाशा के इस किस्से को सुनकर उनकी बचपन की बदमाश‍ियों का अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे बचपन में टॉमबॉय की तरह रहती थीं. घरवालों के लाड़-प्यार ने उन्हें बिगाड़ दिया था. वे खूब बदमाश‍ियां किया करती थीं. 
 

बिपाशा बसु
  • 5/10

स्कूल में अपनी हरकतों की वजह से पॉपुलर बिपाशा फिल्म इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम हैं. शोबिज में मॉडलिंग से कर‍ियर की शुरुआत करने वाली बिपाशा आज फिल्म इंडस्ट्री की सफल अभ‍िनेत्र‍ियों में गिनी जाती हैं. 
 

बिपाशा बसु
  • 6/10

अर्जुन रामपाल की एक्स-वाइफ मेहर जेसिया ने उन्हें कोलकाता के एक होटल में देखा था. मेहर ने ही बिपाशा को मॉडलिंग में हाथ आजमाने की सलाह दी थी. उनकी बात मान बिपाशा ने मॉडलिंग में अपनी किस्मत आजमाई. उसी साल उन्होंने गोदरेज सिंथॉल सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता और मियामी में आयोजित फोर्ड्स मॉडल्स सुपरमॉडल ऑफ द वर्ल्ड का प्रतिनिध‍ित्व किया. 

बिपाशा बसु
  • 7/10

गोदरेज सिंथॉल सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट में बिपाशा को विनोद खन्ना ने नोट‍िस किया था. उन्होंने एक्ट्रेस को अपने बेटे एक्टर अक्षय खन्ना के अपोजिट हिमालय पुत्र में काम करने का ऑफर दिया लेक‍िन बिपाशा को लगा कि एक्ट‍िंग के लिए अभी सही वक्त नहीं है इसल‍िए उन्होंने वो ऑफर नहीं लिया. जया बच्चन ने भी रिफ्यूजी में सुनील दत्त के अपोजिट काम करने के लिए बिपाशा को मनाया था लेक‍िन बात नहीं बनी. 
 

बिपाशा बसु
  • 8/10

साल 2001 में बिपाशा ने विजय गलानी की फिल्म अजनबी में अक्षय कुमार के अपोजिट निगेट‍िव रोल निभाया था. अपनी पहली ही फिल्म के लिए बिपाशा को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई. 

बिपाशा बसु
  • 9/10

बिपाशा ने राज, आंखें, गुनाह, जिस्म, फुटपाथ, ऐतबार, रुद्राक्ष, रक्त, मदहोशी, चेहरा, बरसात, नो एंट्री, अपहरण, कॉरपोरेट, धूम 2, नो स्मोकिंग, गोल, रेस, बचना ऐ हसीनों, ऑल द बेस्ट, दम मारो दम, प्लेयर्स, राज 3डी, अलोन, क्रिएचर्स 3डी समेत कई फिल्मों में अपनी एक्ट‍िंग का जादू चलाया. राज, गुनाह, जिस्म, फुटपाथ, मदहोशी जैसी फिल्मों में बिपाशा का ग्लैमरस  और बोल्ड किरदार काफी पॉपुलर हुए. उनकी पिछली फिल्म पांच साल पहले अलोन थी जिसमें वे अपने हसबैंड करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आईं थी. 

Advertisement
बिपाशा बसु
  • 10/10

बिपाशा अपने लव-अफेयर्स के कारण भी खूब सुर्ख‍ियों में रह चुकी हैं. डिनो मौर्या संग उनका रिलेशनश‍िप काफी चर्चा बटोर चुका है. इसके बाद जॉन अब्राहम के साथ भी बिपाशा का रिलेशन लंबे समय तक था. दोनों के रिलेशन पर काफी बातें भी हुई थी, लेक‍िन उनका यह रिश्ता लगभग नौ साल तक चलने के बाद टूट गया. साल 2016 में बिपाशा बसु ने अपने को-स्टार करण सिंह ग्रोवर से शादी कर ली. दोनों 2015 में फिल्म अलोन के सेट पर मिले थे. बिपाशा अपनी मैरिड लाइफ को लेकर इन दिनों चर्चा में रहती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement