बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों मालदीव में पति करण सिंह ग्रोवर के साथ छुट्टियां मना रही हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर अपने वैकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं. बीते कुछ वक्त में बिपाशा ने ग्रुप में कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें से कुछ में वह अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ नजर आ रही हैं तो कुछ में वह नीले आकाश के नीचे जिंदगी को एन्जॉय कर रही हैं
जो ताजा तस्वीरें बिपाशा ने शेयर की हैं उनमें वह समंदर के किनारे धूप सेंकती नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक स्विमसूट के ऊपर डिजाइनर गाउन पहना हुआ है.
तस्वीरों को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन में लिखा, "इस नीलेपन में खुशी है." बिपाशा की ये खूबसूरत तस्वीरें उनके पति करण सिंग ग्रोवर ने ही क्लिक की हैं.
तस्वीरों को शेयर करते हुए बिपाशा ने अपने पति को क्रेडिट दिया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- बेस्ट फोटोग्राफर करण सिंह ग्रोवर. उन्होंने लिखा है कि खुद से प्यार करिए.
चंद मिनटों में बेहिसाब फैन्स ने बिपाशा की इन तस्वीरों को लाइक किया है. सेलेब्रिटी ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला और अन्य तमाम सेलेब्स ने बिपाशा की तस्वीरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं.
यास्मीन ने जहां फायर इमोजी बनाकर अपने इमोशन्स शेयर किए हैं वहीं अन्य तमाम फैन्स ने कॉमेंट बॉक्स में दिल और खुशी वाले इमोजी बनाकर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
बता दें कि बिपाशा अपने पति करण सिंह ग्रोवर का बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव गई हैं और बीते कुछ दिनों से वह वहीं पर हैं. मालूम हो कि 23 फरवरी को करण का बर्थडे होता है.
बीते दिनों उन्होंने करण के साथ पूल में ब्रेकफास्ट की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि जब आपको बर्थडे बॉय को पटाना हो तो उसके साथ ब्रेकफास्ट शेयर कीजिए.