एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों मालदीव में चिल कर रही हैं. वो लगातार सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर रही हैं. बिपाशा ने समंदर किनारे रिलैक्स करते हुए कई फोटोज पोस्ट की हैं.
मालदीव में बिपाशा का स्टाइल स्टेटमेंट देखते ही बनता है. बिपाशा मोनोकनी और बिकिनी में सनबाथ लेती नजर आईं. मालूम हो कि बिपाशा ने अपने पति करण का बर्थडे भी यहींं सेलिब्रेट किया है.
इस येलो कलर की वन शोल्डर ड्रेस में बिपाशा ग्लैमरस दिखीं. गॉगल्स लगाए, ओपन हेयर में बिपाशा की ये तस्वीर वायरल है.
इस फोटो में बिपाशा पिंक बिकिनी पहने पोज दिए हैं. तस्वीर शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा- #loveyourself. फोटो में बिपाशा स्माइल करते हुए नजर आ रही हैं.
समंदर के बीच रिलैक्स करती हुईं बिपाशा बसु. हाई बन बनाए, बिपाशा पानी के बीच एंजॉय कर रही हैं. बिपाशा बसु की तस्वीरें फैंस के बीच चर्चा का विषय है.
मालदीव में बिपाशा ने फैशन गोल्स दिए. व्हाइट कलर की इस फ्लोरल बिकिनी में बिपाशा खूबसूरत दिखीं. बिपाशा ने बिकिनी के साथ फ्लोरल जैकेट भी कैरी की.
बिकिनी और मोनोकनी के अलावा बिपाशा वनपीस ड्रेसेज में भी नजर आईं. बिपाशा हॉलिडे का पूरा मजा ले रही हैं. साइकिल चलाने से लेकर स्वीमिंग पूल में रिलैक्स करने तक, उनके वीडियो वायरल हैं.