scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मां श्रीदेवी की ये दो बड़ी सीख हमेशा याद रखती हैं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपना 24वां जन्मदिन मनाया. इस खास मौके पर एक्ट्रेस को सभी ने ढेर सारी बधाई दी. एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में आए थोड़ा समय ही हुआ है और अपनी एक्टिंग के साथ उन्होंने अपनी विनम्रता से भी सभी का दिल जीता है. उन्होंने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनके पैरेंट्स से उन्होंने कौन सी बात सीखी है. 

जाह्नवी कपूर
  • 2/7

फिल्मफेयर को दिए गए इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया कि- एक चीज हमारे पैरेंट्स ने जो मुझे सिखाई है उसे मैं हमेशा अमल में लाने की कोशिश करती हूं. वो है कि चाहें कोई भी परिस्थिति हो हमेशा लोगों के प्रति सहज भाव रखना है. विनम्र रहना है. 

जाह्नवी कपूर
  • 3/7


मेरे माता-पिता हमेशा से लोगों सा सम्मान करने में विश्वास रखते रहे हैं. वे कभी भी ईष्या, जलन, चिढ़ और बुरी आदतों को बढ़ावा नहीं देते. वे हमें सीख देते हैं कि हमें दूसरों के बारे में अच्छा सोचना चाहिए और दूसरों की खुशी से खुश होना चाहिए.

Advertisement
जाह्नवी कपूर
  • 4/7


जाह्नवी और खुशी को पैरेंट्स से और क्या सीख मिली है. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि- उन्होंने हमें दूसरों की कमियों पर फोकस ना कर के अपने काम पर ध्यान देने की सलाह दी है. 

जाह्नवी कपूर
  • 5/7

जीवन में बहुत कम ही ऐसे मौके आते हैं जब अवसर मिलता है. इस दौरान अपने ईगो को किनारे रख कर करियर पर फोकस करने की जरूरत होती है. मेरे घरवालों ने मेरे और खुशी में कुछ अच्छे विचार डाले हैं. मैं इन विचारों का सम्मान करती हूं और अमल में लाने की कोशिश करती हूं. 

जाह्नवी कपूर
  • 6/7

बता दें कि जाह्नवी कपूर ने साल 2018 में अपनी मां श्रीदेवी के निधन के कुछ महीने बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म धड़क में ईशान खट्टर के अपोजिट नजर आई थीं. 

जाह्नवी कपूर
  • 7/7

इसके बाद गुंजन सक्सेना बायोपिक में जाह्नवी की एक्टिंग की खूब प्रशंसा की थी. अब एक्ट्रेस रूही फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वे मौजूदा समय में फिल्म गुड लक जैरी की शूटिंग में बिजी हैं.

फोटो क्रेडिट- @janhvikapoor

Advertisement
Advertisement