बॉलीवुड के दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है. वे आज 36 साल के हो जाते. उन्होंने अपने करियर कि शुरुआत टीवी इंडस्ट्री से की थी. जहां उन्होंने पवित्र रिश्ता, किस देश में है मेरा दिल जैसे सीरियल किए. उसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में फिल्म 'काय पो छे' से अपना डेब्यू किया. जिसके बाद उन्होंने एम एस धोनी, केदारनाथ जैसी कई हिट फिल्में की. फिल्म एम एस धोनी ने उनके करियर का रुख पूरी तरह बदल दिया और वे रातों रात फैंस के चहेते हो गए. आइए जानते हैं उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों के बारे में.
काय पो छे: सुशांत सिंह राजपूत ने अपना डेब्यू फिल्म काय पो छे से किया था. जो उनके लिए बेहद ही खास साबित हुई. फिल्म 'काय पो छे' साल 2013 में थिएटर में रिलीज हुई थी. उनकी यह फिल्म तीन युवाओं पर आधारित थी. फिल्म में सुशांत का किरदार खेल के प्रति काफी रुझान रखने वाले लड़के का था. उनकी इस फिल्म में सुशांत के किरदार की जमकर तारीफ हुई थीं. लोगों ने उन्हें इस फिल्म में काफी प्यार दिया था.
शुद्ध देसी रोमांस: सुशांत की यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. यह उनकी दूसरी फिल्म थी. फिल्म का बड़े पर्दे पर कुछ खास असर नहीं रहा लेकिन सुशांत की एक्टिंग ने काफी तारीफें बटोरी थीं. अपनी इस फिल्म में सुशांत ने एक रोमांटिक लड़के का रोल प्ले किया था. फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया था.
राब्ता: फिल्म राब्ता साउथ इंडियन रीमेक फिल्म थी. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी अहम किरदार निभाया था. उनकी ये फिल्म 9 जून 2017 को रिलीज हुई थी. ये फिल्म 2 जन्मों पर आधारित है. जहा दो लोग पिछले जन्म से इस जन्म तक एक रिश्ते में बंधे होते हैं. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी: सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म उनके करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक थी. जिसे सुशांत ने बखूबी निभाया था. फिल्म में उनके साथ दिशा पाटनी और कियारा अडवाणी भी थी. उनकी ये फिल्म दर्शकों को बेहद ही पसंद आई थी. इस फिल्म से उन्होंने कई लोगों के दिलों में जगह बनाई थी.
केदारनाथ: सुशांत की फिल्म केदारनाथ साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ अभिनेत्री सारा अली खान ने अहम किरदार निभाया था. बता दें इस फिल्म से सारा अली खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सुशांत के किरदार की बात करे तो इस फिल्म में सुशांत ने मंसूर खान का किरदार निभाया था.
छिछोरे: फिल्म छिछोरे सुशांत सिंह राजपूत की थिएटर में रिलीज होने वाली आखिरी फिल्म थी. इस फिल्म ने उनके किरदार के लिए उन्हें फैंस से काफी प्रोत्साहन भी मिला था. उनकी ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई थी. फिल्म छिछोरे पांच ऐसे दोस्तों पर आधारित थी जो अपनी जिंदगी को असफलता से सफलता की ओर ले जाते हैं. सुशांत ने इस फिल्म में एक पिता का रोल प्ले किया है. जो अपने बेटे को जिंदगी में हार ना मैंने की प्रेरणा देता ही. फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा भी शामिल थे.
दिल बेचारा: फिल्म दिल बेचारा सुशांत के फैंस के लिए बेहद ही खास थी. क्यूंकि ये फिल्म सुशांत की आखिरी फिल्म थी. जिसके बाद हम उन्हें फिल्मों में नहीं देख पाएंगे. फिल्म में सुशांत के साथ संजना सांघी ने अहम रोल निभाया था. ये संजना की डेब्यू फिल्म थी. दिल बेचारा हॉलीवुड मूवी फाल्ट इन आर स्टार्स की हिंदी रीमेक थी. फिल्म में सुशांत का किरदार एक ऐसे व्यक्ति का था जो एक बीमारी से झूझता हैं और आखिरी वक्त तक अपनी जिंदगी खुलकर जीता है.