scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बड़े बेटे आर्यमन के बर्थडे पर इमोशनल हुए बॉबी देओल, शेयर की तस्वीर

Boby Deol & Aryaman
  • 1/9

अपने बीस साल के बेटे आर्यमन को विश करने के लिए बॉबी देओल ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया और अपनी हालिया तस्वीर अपलोड करते हुए आर्यमन को विश किया है. बॉबी के इस पोस्ट के बाद उनके कई दोस्तों और फैंस ने भी बधाईयों के मेसेज की बाढ़ ला दी है. बता दें आर्यमन बॉबी के बड़े बेटे हैं. जल्द ही वे भी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करेंगे. 

Boby Deol & Aryaman
  • 2/9

 इस तस्वीर में आयुष्मान को अपने पापा के फोरहेड पर किस करते हुए साफ देखा जा सकता है. इस तस्वीर से पिता और बेटे की इमोशनल बॉन्डिंग साफ जाहिर होती है. 

Boby Deol & Aryaman
  • 3/9

 इस तस्वीर में पिता और बेटे को एक दूसरे के गले मिलते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ बॉबी कैप्शन में हैप्पी बर्थडे मेरे एंजल.. और दिल वाले इमोजी के साथ पूरा करते हैं. 

Advertisement
Boby Deol & Aryaman
  • 4/9

तस्वीरों के अपलोड करते ही फैंस के कॉमेंट्स आने शुरू हो गए हैं. कोई आर्यमन को हैंडसम कहता, तो किसी ने स्टार इन द मेकिंग का कॉमेंट किया है. 

Boby Deol & Aryaman
  • 5/9

पिछले साल लॉकडाउन की वजह से बॉबी के बेटे आर्यमन इंडिया वापस लौट आए थे. बता दें न्यू-यॉर्क में आ्रर्यमन बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं. एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने आर्यमन के वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा था, लॉकडाउन के पहले आर्यमन के यहां आ जाने से मैं खुद को लकी मानता हूं. अब हमारी फैमिली वापस से बड़ी हो गई है. हम सभी साथ में खेलते हैं और वर्कआउट कर साथ ही रिलैक्स्ड होते हैं. 

 

Boby Deol & Aryaman
  • 6/9

आर्यमन वाकई में काफी हैंडसम हैं, कहा जाता है वे इस मामले पर अपने दादाजी धर्मेंद्र पर गए हैं. इस दादा-पोते की बॉन्डिंग भी जबरदस्त है. 

Boby Deol & Aryaman
  • 7/9

अपने बेटे के करियर पर बॉबी ने एक इंटरव्यू में कहा था, मुझे खुशी है कि मेरे बेटे को पढ़ाई पसंद है. वो फिलहाल मैनेजमेंट कर रहा है. मैं चाहता हूं कि वे अपनी चॉइस से करियर ऑप्ट करे. मुझे यकीन है कि वो एक दिन एक्टर बनना चाहेगा लेकिन कब और कैसे इसका जवाब तो वो ही दे सकता है. 

Boby Deol & Aryaman
  • 8/9

आर्यमन की पॉपुलैरिटी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके डेब्यू से पहले ही सोशल मीडिया पर उनके नाम के कई फैन पेज बन चुके हैं. इतना ही नई फेक अकाउंट भी बनाए जा रहे हैं. 

Boby Deol & Aryaman
  • 9/9

मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो आर्यमन को अब तक कई फिल्मों के ऑफर्स मिल चुके हैं लेकिन उन्होंने सबको रिजेक्ट कर दिया है. आर्यमन अपनी स्टडी के बाद ही बॉलीवुड की ओर अपना रुख करेंगे. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement