scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बॉलीवुड 2020 के विवाद: नेपोटिज्म से लेकर ड्रग्स तक, हर मुद्दे पर जंग

सुशांत सिंह राजपूत
  • 1/15

साल 2020 सिर्फ कोरोना महामारी के लिए याद नहीं रखा जाएगा. ये साल बॉलीवुड के लिए भी सबसे मुश्किल साबित हुआ है. इस एक साल ने बॉलीवुड को ऐसे विवादों में डाला है जो शायद पहले कभी देखने को नहीं मिला.

सुशांत सिंह राजपूत
  • 2/15

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने तो पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. लेकिन उससे भी ज्यादा बड़ा था उस केस का पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर पड़ा असर. इस एक केस ने फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की डिबेट को हवा दे दी थी.

आलिया
  • 3/15

आलिया भट्ट से लेकर सोनम कपूर तक, कई ऐसे सेलेब्स देखे गए जिन पर नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया गया. सभी स्टार किड्स को बॉलीवुड की एक गैंग बता दिया गया. इनसाइडर-आउटसाइटर की खाई खींच दी गई.
 

Advertisement
सोनू निगम
  • 4/15

उसी नेपोटिज्म की डिबेट से एक और विवाद ने जन्म लिया. सिंगर सोनू निगम का सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल रहा. सिंगर ने दावा कर दिया कि बहुत जल्द म्यूजिक इंडस्ट्री से भी सुसाइड जैसी खबरे सामने आ सकती हैं. उन्होंने टी सीरीज और भूषण कुमार पर भी कई गंभीर आरोप लगा दिए थे.

दिव्या खोसला
  • 5/15

लेकिन सोनू के उस वीडियो ने उन्हें एक नए विवाद में फंसा दिया. भूषण की पत्नी दिव्या खोसला ने ना सिर्फ सोनू निगम पर तीखे वार किए, बल्कि उन्हें झूठा तक करार दिया. उन्होंने कहा- सोशल मीडिया पर बयान देना आसान होता है, लेकिन असल में काम करना मुश्किल. आप बताइए सोनू जी, आपने कितने बाहरी लोगों को मौका दिया था. आपने कितने टैलेंड को आगे बढ़ाया.
 

कंगना रनौत
  • 6/15

एक्ट्रेस कंगना रनौत का भी पूरे साल सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला जारी रहा. एक्ट्रेस का हर बयान अपने आप में एक नया विवाद साबित हुआ. कंगना ने जब मुंबई की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से तुलना कर दी थी, उस सयम पूरा बॉलीवुड उनके खिलाफ खड़ा हो गया था.

कंगना रनौत
  • 7/15

ये पहला मौका था जब कंगना की सीधी टक्कर देश की बड़ी पार्टियों से हो गई. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना रनौत के बयान का ना सिर्फ खंडन किया, बल्कि उन्होंने कंगना को मुंबई ना आने की भी नसीहत दे डाली.
 

कंगना रनौत
  • 8/15

वहीं इसके बाद जब कंगना रनौत ने कहा कि कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता, तब एक्ट्रेस के मुंबई वाले ऑफिस के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई. उसमें तोड़फोड़ हुई.

जया बच्चन
  • 9/15

साल 2020 ने बॉलीवुड और राजनीति के बीच का कनेक्शन भी देख लिया था. जब संसद में बहस के दौरान जया बच्चन ने रवि किशन पर तंज कसते हुए कह दिया कि वे जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं. उनका वो बयान तब आया था जब रवि किशन ने बॉलीवुड और ड्रग्स के बारे में काफी कुछ कहा था.
 

Advertisement
रवि किशन
  • 10/15

लेकिन क्योंकि जया बच्चन ने इतना तीखा हमला कर दिया, इस वजह से रवि किशन ने भी बड़ा पलटवार किया था. उन्होंने कहा था कि उस थाली में छेद करना जरूरी है जिसमें जहर पड़ा है. कंगना रनौत ने भी जया के बयान पर आपत्ति जाहिर की थी.
 

मुकेश खन्ना
  • 11/15

इस साल मुकेश खन्ना की वजह से बॉलीवुड का विवादों संग नाता मजबूत होता गया. एक्टर ने कई ऐसे बयान दिए जिन पर बवाल खड़ा हो गया. जब मुकेश ने कपिल के शो में जाने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि उन्हें वो वाहियात लगता है, तब उनकी भाषा और विचार को लेकर काफी बवाल काटा गया था. 
 

गजेंद्र चौहान
  • 12/15

एक जमाने में मुकेश के करीबी दोस्त रहे गजेंद्र चौहान ने ही मुकेश पर हमला बोलते हुए कह दिया था कि उन्हें ऐसा बोलने का कोई हक नहीं है. लेकिन गजेंद्र की तल्खी पर मुकेश ने उन पर चापलूसी करने का आरोप लगा दिया था. उसके बाद ये विवाद बढ़ता गया और निजी हमलों का सिलसिला देखने को मिला.

लक्ष्मी
  • 13/15

एक्टर अक्षय कुमार भी अपनी फिल्म लक्ष्मी की वजह से कई विवादों में फंस गए थे. एक तरफ तो पहले फिल्म के टाइटल को लेकर बवाल काटा गया, फिर बाद में फिल्म पर लव जिहाद फैलाने का आरोप भी लग गया. जब ये विवाद ज्यादा बढ़ा, तब रिलीज से पहले फिल्म का नाम लक्ष्मी बॉम्ब की जगह लक्ष्मी कर दिया गया.

कंगना रनौत
  • 14/15

अब जब साल खत्म होने को आ गया है, तब किसान आंदोलन ने देश की राजनीति को गरमा दिया है. स्थिति ऐसी हो गई है कि बॉलीवुड भी इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहा है. हमेशा की तरह कंगना ने फिर इस आंदोलन में अपने बयानों से विवाद खड़ा किया.

दिलजीत
  • 15/15

एक्ट्रेस ने शाहीन बाग वाली दादी को लेकर विवादित बयान दे दिया. उनका बयान सिंगर दिलजीत को इतना ज्यादा चुभ गया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. उनकी कंगना रनौत संग ट्विटर वॉर ट्रेंड कर गई.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement