scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब वी मेट से काय पो छे तक, इन फिल्मों में नजर आए थे आसिफ बसरा

आसिफ बसरा
  • 1/7

बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा ने आज गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खुदकुशी कर ली है. वह धर्मशाला में किराए के घर में रहते थे. बॉलीवुड फिल्म काय पो छे से लेकर अमेरिकी कॉमेडी फिल्म आउटसोर्स्ड में नजर आने वाले आसिफ ने अपने करियर में कई बड़े प्रोजेक्ट्स किए. इसके अलावा उन्होंने कई और हिंदी फिल्मों में भी काम किया था.
 

आसिफ बसरा
  • 2/7

आसिफ बसरा ने सुबह 11.30 बजे खुदकुशी की. पुलिस को खुदकुशी की जानकारी 12.30 बजे मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के SSP विमुक्त रंजन ने बताया कि फिल्म अभिनेता आसिफ बसरा धर्मशाला में एक निजी परिसर में मृत पाए गए. उन्होंने फांसी लगाई है. फोरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. 
 

आसिफ बसरा
  • 3/7

आसिफ ने अपने करियर की शुरुआत 'वो' नाम के टीवी सीरियल से 1998 में की थी. लेकिन उन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राइडे और राहुल ढोलकिया की फिल्म परजानिया से दर्शकों और क्रिटिक्स के बीच पहचान बनाई थी. इन दोनों फिल्मों में उनके काम को काफी पसंद किया गया. इसके बाद उन्होंने कई अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया. बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे और यहां तक कि हॉलीवुड तक में उन्होंने काम किया.
 

Advertisement
आसिफ बसरा
  • 4/7

आसिफ को हॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म Outsourced में उनके काम के लिए काफी सराहा गया था. इस फिल्म में उन्होंने पूरो का किरदार निभाया था. इसके अलावा Michael O. Sajbeland की फिल्म One Night with the King में भी काम किया था. 
 

आसिफ बसरा
  • 5/7

हिंदी फिल्मों की बात करें तो शाहिद कपूर की जब वी मेट, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म काय पो छे, रानी मुखर्जी की हिचकी, ऋतिक रोशन की कृष 3 और सैफ अली खान की कालाकांडी में भी बेहतरीन काम किया था. अजय देवगन स्टारर फिल्म वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई मूवी में भी उन्होंने इमरान हाशिमी के पिता का किरदार निभाया था. कुछ समय पहले ही वह वेब सीरीज पाताल लोक में भी नजर आए थे. 

आसिफ बसरा
  • 6/7

फिल्मों के साथ-साथ आसिफ ने थिएटर में भी काम किया था. उनकी अभी तक की सबसे यादगार परफॉरमेंस फिरोज अब्बास खान की प्रोडक्शन में बना प्ले Mahatma v/s Gandhi था. इस प्ले में आसिफ बसरा ने 5 किरदार निभाए थे और इस प्ले को भारत के सबसे सफल प्ले में गिना जाता है. 
 

आसिफ बसरा
  • 7/7

आसिफ को आखिरी बार वेब सीरीज Hostages में देखा गया था. आसिफ बसरा के जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में गम का माहौल है. सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 
 

Advertisement
Advertisement