scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

अंदर से कैसा दिखता है Salman Khan का लग्जरी फार्म हाउस? देखें Photos

सलमान खान
  • 1/9

25 दिसंबर की रात सलमान खान के लिये काफी भारी रही. इस रात सलमान खान को एक सांप ने डस लिया. ये भयानक हादसा सलमान के पनवेल स्थित फार्म हाउस पर हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान देर रात पनवेल फार्म हाउस में दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे थे. तभी उन्हें एक सांप ने काट लिया. रात करीब तीन बजे सलमान को नवी मुंबई के कामोथे के M.G.M. Hospital हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. फिलहाल वो पहले से बेहतर हैं. 

सलमान खान का पनवेल फार्महाउस
  • 2/9

आइये देखते हैं जिस फार्म हाउस में सलमान इस बड़े हादसे का शिकार होते बचे वो अंदर से कैसा दिखता है. कुछ वक्त पहले सलमान खान ने पनवेल में ये फार्म हाउस अपनी छोटी बहन अर्पिता के नाम पर लिया था. तस्वीर में फार्म हाउस के मेन गेट पर अर्पिता का नाम लिखा हुआ देख सकते हैं. 

सलमान खान का पनवेल फार्महाउस
  • 3/9

150 एकड़ में फैला सलमान खान का लग्जरी फार्म हाउस काफी बड़ा है, जिसके आसपास घने जंगल हैं. घने जंगल होने की वजह से यहां आपको हरियाली के साथ-साथ जीव-जंतु भी घूमते दिख जायेंगे. 

Advertisement
सलमान खान
  • 4/9

सलमान ने अपने लग्जरी फार्म हाउस में किसी भी चीज की कमी नहीं रखी है. एक्टर अपनी बॉडी और फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते हैं. इसलिये उन्होंने फार्म हाउस के अंदर जिम भी बनवाया हुआ है, जिसमें एक्सरसाइज के लिये हर जरूरी इक्विपमेंट है. 
 

सलमान खान
  • 5/9

लॉकडाउन में सलमान खान ने फार्म हाउस में काफी वक्त गुजारा था. लॉकडाउन के दौरान वो अकसर ही सोशल मीडिया पर फार्महाउस के अंदर से वीडियो और फोटोज शेयर किया करते है. 

सलमान खान का पनवेल फार्महाउस
  • 6/9

किसी का बर्थडे हो या कोई त्यौहार. सलमान और उनकी फैमिली के ज्यादातर सेलिब्रेशन इसी फार्म हाउस में होते हैं. फार्म हाउस काफी बड़ा है. इसलिये हर फंक्शन काफी धूम-धाम  मनाया जाता है. 

सलमान खान का पनवेल फार्महाउस
  • 7/9

सलमान का फार्म हाउस अंदर से काफी खूबसूरत है, जिसे देख कर पता चलता है कि एक्टर ने इस पर काफी पैसा खर्च किया है. ज्यादा देर तक देखने पर वहां जाने का मन करने लगेगा.

सलमान खान, सलमा
  • 8/9

फार्म हाउस में एक गार्डन एरिया भी बनाया गया. जहां बैठ कर सलमान और उनकी फैमिली अकसर चाय की चुस्कियां लेते देखे जाते हैं. वैसे इतने बड़े फार्म हाउस में यूं चाय पीने का भी अपना ही मजा है. 

 अर्पिता खान, आयुष शर्मा
  • 9/9

फार्म हाउस में सलमान खान खुद से खेती करते और फल-सब्जियां उगाते हैं. उन्होंने कई बार फोटो और वीडियो शेयर कर इसकी झलक भी दी है. साथ ही लॉकडाउन में सलमान खान ने अपने फार्म हाउस में ही गाने की शूटिंग भी की थी. 

PHOTOS: Salman Khan & Arpita Khan Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement