scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बॉलीवुड स्टार्स को इन स्पोर्ट्स को लेकर है गजब की दीवानगी

शाहरुख खान, जॉन अब्राहम
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर्स का स्पोर्ट्स संग भी गहरा नाता रहा है. हर एक इंसान का किसी ना किसी स्पोर्ट्स को लेकर एक खास जुड़ाव होता है. बॉलीवुड सेलेब्स भी कुछ स्पोर्ट्स संग जुड़े हुए हैं और उन स्पोर्ट्स को लेकर उनका क्रेज समय-समय पर सामने आता रहता है. इस लिस्ट में कई सारे नाम शामिल हैं. आइये जानते हैं किस बॉलीवुड सेलेब्स को कौन से गेम से है लगाव.

शाहरुख खान
  • 2/8

शाहरुख खान- क्रिकेट- बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने भले ही हॉकी पर बनी फिल्म में काम किया है मगर क्रिकेट को लेकर उनकी दीवानगी अलग है. वे आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइ़डर्स के मालिक हैं. वे कई खास मौकों पर क्रिकेट का लुत्फ उठाते भी नजर आ चुके हैं. 

जॉन अब्राहम
  • 3/8

जॉन अब्राहम- फुटबॉल- बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक जॉन अब्राहम भी स्पोर्ट्स लवर हैं. वे फुटबॉल के दीवाने हैं. उनकी नॉर्थ ईस्ट युनाइटेड नाम से एक फुटबॉल टीम भी है. एक्टर कई मौकों पर फुटबॉल खेलते नजर आते हैं. वैसे वे फिल्मों में भी फुटबॉल खेल चुके हैं. 

Advertisement
डीनो मोरिया
  • 4/8

डीनो मोरिया- बास्केटबॉल- बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया अपनी हैंडसम पर्सनालिटी के अलावा बॉस्केटबॉल को लेकर अपने प्रेम के बारे में भी जाने जाते हैं. वे बास्केटबॉल खेलना भी पसंद करते हैं. फैंस संग इससे जुड़े एक्सपीरियंस भी वे वक्त-वक्त पर साझा करते रहते हैं. 

जेनेलिया देशमुख संग रितेश देशमुख
  • 5/8

रितेश देशमुख- क्रिकेट- बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को जितना प्यार अभिनय से है उतना ही प्यार उन्हें क्रिकेट से भी है. एक्टर बेहतरीन क्रिकेट खेलते हैं. वे वीर मराठी टीम के मालिक हैं. ये एक क्रिकेट टीम है जिसमें मराठी एक्टर्स शामिल हैं. 

रणबीर कपूर
  • 6/8

रणबीर कपूर- फुटबॉल-  कपूर खानदान के होने के बाद भी रणबीर कपूर लाइमलाइट से खुद को दूर रखते हैं. वे बहुत कम ही नजर आते हैं. मगर वे जब नजर आते हैं तब अधिकतर बार मैदान पर फुटबॉल का आनंद उठाते ही नजर आते हैं. अपने साथियों संग फुटबॉल खेलते हुए उनकी कई सारी तस्वीरें सामने आती रहती हैं.  

अक्षय कुमार
  • 7/8

अक्षय कुमार-मार्शल आर्ट्स- एक्टर अक्षय कुमार यूं तो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. वे अपने अभिनय से फैंस का दिल तो जीतते ही हैं साथ ही वे एक शानदार कुक भी हैं. एक्टर की पकड़ मार्शल आर्ट्स में भी बहुत तगड़ी है. इसका नमूना भी वे अपनी फिल्मों में पेश कर चुके हैं.

टाइगर श्रॉफ
  • 8/8

टाइगर श्रॉफ- बास्केटबॉल, फुटबॉल- बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ मौजूदा समय में सबसे फिट बॉलीवुड एक्टर्स में से एक हैं. वे अपने अभिनय और डांस से तो लोगों का दिल जीत ही लेते हैं. मगर इसके साथ ही वे एक शानदार स्पोर्ट्सपर्सन भी हैं. अब फिटनेस का तो सीधा नाता होता ही स्पोर्ट्स से है. एक्टर को बास्केटबॉल और फुटबॉल खेलना बहुत पसंद है. 

Advertisement
Advertisement