scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

घर पर आलू-टमाटर उगा रहे आपके चहेते सितारे, देखें तस्वीरें

प्रीति जिंटा, सलमान खान
  • 1/8

बॉलीवुड के सेलेब्स के पास क्या नहीं है. आलीशान बंगले, महंगी गाड़ियां और आराम की जिंदगी, सबकुछ बॉलीवुड के सितारों के पास हैं. कई इसे एन्जॉय करते हैं तो कई सिंपल जिंदगी पाने की राह पर निकल पड़ते हैं. कई सेलेब्स ऐसे हैं जो बढ़िया और महंगा खाना खाने के बजाए खुद अपनी सब्जियों को उगाना और ऑर्गेनिक चीजें खाना पसंद करते हैं. ऐसे में कई ने खेती करना भी शुरू कर दिया है. आज हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बता रहे हैं. 

धर्मेंद्र
  • 2/8

धर्मेंद्र गुजरे जमाने के मशहूर कलाकार हैं. भले ही धर्मेंद्र लाखों दिलों पर आज भी राज करते हों, लेकिन वह दिल से देसी हैं. धर्मेंद्र के खुद के खेत हैं और वह आज भी किसानी करते हैं. 

जैकी श्रॉफ
  • 3/8

जैकी श्रॉफ हर किसी को पेड़ लगाने की सलाह देते तो अक्सर दिखते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि वह भी खेती करना पसंद करते हैं? मुंबई और पुणे के बीच जैकी श्रॉफ का 44,000 स्क्वायर फीट का फार्महाउस है. इसमें वह सब्जियां उगाते हैं. 

Advertisement
जूही चावला
  • 4/8

जूही चावला को भी खेती पसंद है. वह सिर्फ खेती करती नहीं हैं, बल्कि किसान आंदोलन में उनके सपोर्ट में खड़ी भी हो चुकी है. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

प्रीति जिंटा
  • 5/8

प्रीति जिंटा भी लम्बे समय से अपने घर में सब्जियां उगा रही हैं. अब उन्होंने अपने ट्विन बच्चों के लिए फल भी उगाने शुरू कर दिए हैं. इसका वीडियो भी प्रीति जिंटा ने शेयर किया है. 

आर माधवन
  • 6/8

आर माधवन ने एक बंजर जमीन को खरीदकर उसे एक सुंदर नारियल के फार्म में तब्दील किया था. बंजर जमीन को फार्म बनाने में उन्हें पांच सालों का समय लगा. इस दौरान खूब कड़ी मेहनत की गई. खेती के मॉडर्न, ऑर्गेनिक और पुराने तरीकों को आजमाकर आज इस खूबसूरत फार्म को तैयार किया गया है. 

सलमान खान
  • 7/8

सुपरस्टार सलमान खान सिर्फ खुद खेती नहीं करते, बल्कि दूसरों को भी करने की सलाह देते हैं. सलमान का मानना है कि इससे आपको फिट रहने का मौका मिलता है. उन्हें अपने पनवेल स्थित फार्महाउस में सब्जियां उगाना और खेती करना पसंद है. 

शिल्पा शेट्टी
  • 8/8

शिल्पा शेट्टी भी खेती की फैन हैं. वह अपने घर में सब्जियों को उगाती हैं. साथ ही अपने बच्चों को भी अभी से क्लीन खाने का मतलब सिखा रही हैं. शिल्पा का बेटा विआन उनकी फार्मिंग में मदद करता है. 

फोटो सोर्स: ट्विटर और इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement