scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एक्टिंग छोड़ इन कामों में सफल हुए ये सितारे, कोई बना राइटर, कोई सिखा रहा योग

ट्विंकल खन्ना
  • 1/7

एक्टर्स के लिए बॉलीवुड में काम करने किसी सपने के सच होने जैसा होता है. लेकिन हर किसी का इस सपने को लम्बे समय तक जीना मुश्किल है. बहुत से एक्टर्स को असफलता का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते वह दर्शकों की नजरों से दूर हो जाते हैं. जहां कई इससे उबर नहीं पाते तो कई इसके बाद भी जिंदगी में कुछ और बेहतर ढूंढ लेते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे एक्टर्स के बारे में, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में फेल होने के बाद दूसरा करियर चुना और सफल हुए. 

ट्विंकल खन्ना- राजेश खन्ना की बेटी और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने करियर में 13 फ्लॉप फिल्में दी थीं, जिसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ने का प्लान बना लिया. ट्विंकल ने बतौर लेखिका अपने करियर की शुरुआत की और आज वह अपने काम में सफल भी हैं. ट्विंकल अभी तक तीन सफल किताबें लिख चुकी हैं और एक वेबसाइट भी चला रही हैं. 

डीनो मोरिया
  • 2/7

डीनो मोरिया- मॉडल से एक्टर बने डीनो मोरिया फिल्मी दुनिया में सफलता कभी नहीं पा सके. 2010 की फिल्म प्यार इम्पॉसिबल में प्रियंका चोपड़ा संग नजर आने के बाद डीनो ने एक्टिंग छोड़ दी थी. अब वह मुंबई में कैफे की चेन चलाते हैं. 
 

मंदाकिनी
  • 3/7

मंदाकिनी- फिल्म राम तेरी गंगा मैली फिल्म के गाने में मंदाकिनी को काफी पसंद किया गया था और उसी फिल्म से एक्ट्रेस को पहचान मिली थी. हालांकि उनका करियर इसके बाद कुछ खास नहीं रहा. 1996 के बाद मंदाकिनी ने अपने फिल्मी करियर को अलविदा कह दिया था. इसके बाद उन्होंने मुंबई में तिब्बती योग ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया था. 
 

Advertisement
किम शर्मा
  • 4/7

किम शर्मा- मोहब्बतें फिल्म में नजर आईं किम शर्मा का करियर इसी फिल्म के साथ खत्म हो गया था. मोहब्बतें के बाद उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. फिल्मी दुनिया छोड़ने के बाद किम ने शादी कर ली थी और अपना ब्राइडल ग्रूमिंग बिजनस शुरू किया था. अब किम का तलाक हो गया है और वह अपना बिजनस संभाल रही हैं. 
 

साहिल खान
  • 5/7

साहिल खान- स्टाइल जैसी फिल्म में नजर आए साहिल खान का करियर शुरू होने के कुछ समय में ही खत्म हो गया था. ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ फिटनेस को अपना पैशन बनाया और उसे फॉलो करते हुए गोवा में जिम और ट्रेनिंग सेंटर्स की शुरुआत की. आज वह इसी काम पर ध्यान दे रहे हैं. 
 

कुमार गौरव
  • 6/7

कुमार गौरव- 90s की फिल्मों में नजर आने कुमार गौरव ने साल 2002 में इंडस्ट्री को टाटा कह दिया था. इसके बाद उन्होंने मालदीव्स में अपना टूरिज्म बिजनेेस खोला. अब कुमार गौरव अपने बॉलीवुड करियर को छोड़ बिजनस पर ही ध्यान दे रहे हैं. 
 

शिल्पा शेट्टी
  • 7/7

शिल्पा शेट्टी- शिल्पा शेट्टी का एक्टिंग करियर ठीकठाक रहा है. उन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ यूके के शो बिग ब्रदर में भी हिस्सा लिया था. हालांकि शादी के बाद उन्होंने बिजनस करना शुरू कर दिया था. अब वह बिजनेेस के साथ-साथ टीवी रियलिटी शोज को जज भी करती हैं. सालों बाद शिल्पा दोबारा फिल्मों में एंट्री लेने जा रही हैं. यह उनके लिए कैसा होगा ये देखने वाली बात है. 

Advertisement
Advertisement