scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सैफ से लेकर मलाइका तक: तलाक के बाद इन बॉलीवुड सेलेब्स को फिर से हुआ प्यार

अर्जुन-मलाइका
  • 1/10

कहते हैं प्यार किया नहीं जाता हो जाता है. ऐसे में प्यार एक बार भी हो सकता है और कईयों बार भी. कई बी-टाउन कपल्स हैं जिनके प्यार के चर्चे बेशुमार हुए लेकिन कुछ सालों का सफर साथ बिताने के बाद उनके रास्ते अलग हो गए. कहानी में ट्विस्ट तब आया जब शादी टूटने के बाद तन्हा सेलेब्स को फिर से प्यार का बुखार चढ़ा. बॉलीवुड में ऐसे कई सेलेब्स हैं जिनकी जिंदगी में तलाक के बाद फिर से प्यार ने दस्तक दी. बात करते हैं बी-टाउन के इन्हीं सेलेब्स के बारे में.
 

मिनिषा लांबा
  • 2/10

मिनीषा लांबा

एक्ट्रेस मिनीषा लांबा ने  6 जुलाई 2015 को रयान थाम से शादी की थी. लेकिन कपल की ये शादी टिक नहीं पाई. पिछले साल आपसी सहमति से मिनीषा का उनके पति संग तलाक हुआ. अब तलाक के कुछ ही महीनों बाद मिनीषा को उनका नया प्यार भी मिल गया है. मिनीषा ने खुलासा किया है कि वे किसी शख्स के साथ रिश्ते में हैं. मगर वो शख्स कौन है इसकी अभी जानकारी नहीं है.

मलाइका अरोड़ा
  • 3/10

मलाइका अरोड़ा
कभी बॉलीवुड के पावर कपल कहलाए गए मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का रिश्ता टूटेगा किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. दोनों ने 1998 में लव मैरिज की थी. 2017 में उनका तलाक हो गया था. तलाक की वजहों पर कई खबरें आईं. तलाक के कुछ समय बाद मलाइका ने एक्टर अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. 

Advertisement
फरहान अख्तर
  • 4/10

फरहान अख्तर
फरहान अख्तर ने 3 साल के रिलेशनशिप के बाद साल 2000 में अधुना भबानी से शादी की थी. इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं. साल 2016 में कपल ने अपनी 16 साल पुरानी शादी तोड़ने का फैसला लिया. पत्नी से अलग होने के बाद फरहान वीजे शिबानी दांडेकर के साथ रिलेशनशिप में रह रहे हैं.
 

सैफ अली खान
  • 5/10


सैफ अली खान
सैफ अली खान ने साल 1991 में एक्ट्रेस अमृता सिंह से शादी की थी. दोनों की जोड़ी खूब पसंद की जाती थी, लेकिन उनका रिश्ता लंबा नहीं टिक पाया, 2004 में उनका तलाक हुआ. इसके सालों बाद सैफ की जिंदगी में आईं करीना कपूर खान. 2012 में सैफ करीना ने शादी की थी. उनके इस शादी से दो बच्चे हैं. सैफ के अमृता से भी दो बच्चे हैं.

अरबाज खान
  • 6/10


अरबाज खान
सलमान खान के भाई अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. इस शादी से उनका एक बेटा अरहान भी है. अरबाज और मलाइका साल 2016 में अलग हुए. 11 मई 2017 को उनका तलाक हो गया. अरबाज अब मॉडल और एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.
 

संजय दत्त
  • 7/10

संजय दत्त
संजू बाबा ने भी तीन बार शादियां की हैं. संजय ने 1987 में रिचा शर्मा से शादी की थी. 1996 में ब्रेन ट्यूमर से रिचा की मौत हो गई थी. इस शादी से उनकी एक बेटी त्रिशाला हैं. संजय ने दूसरी शादी रिया पिल्लई से की थी. 2008 में उनका तलाक हो गया था. इसके बाद 2008 में ही संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी की. इस शादी से उनके दो बच्चे हैं.

क्लिक केकलां
  • 8/10


क्लिक केकलां
कल्कि केकलां ने साल 2011 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप से शादी की थी. लेकिन उनका 4 साल में ही तलाक हो गया था. अनुराग से रिश्ता तोड़ने के सालों बाद कल्कि इजरायली म्यूजिशियन Guy Hershberg को डेट कर रही हैं. दोनों लिव इन में रहते हैं. इस रिश्ते से उनकी एक बेटी भी है.
 

करण सिंह ग्रोवर
  • 9/10


करण सिंह ग्रोवर
हैंडसम हंक करण सिंह ग्रोवर तीन बार शादी कर चुके हैं. उन्हें कई बार प्यार हुआ है. पहली शादी 2008 में श्रद्धा निगम से हुई. फिर दूसरी शादी 2012 में जेनिफर विंगेट से की. इसके बाद करण ने तीसरी शादी 2016 में बिपाशा बसु से की. करण की इन सभी के लव मैरिज हुई.

Advertisement
रघुराम
  • 10/10

रोडीज फेम रघुराम ने 2006 में सुगंधा गर्ग से शादी की थी. उनकी ये शादी नहीं चल पाई थी. 2018 में उनका तलाक हो गया था. इसी साल रघु ने अपनी गर्लफ्रेंड नताली से शादी की. अब वे पैरेंट्स बन चुके हैं.

Advertisement
Advertisement