scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सुशांत की तरह इंडस्ट्री की चकाचौंध से परेशान हुए ये स्टार्स, छोड़ दिया सबकुछ

विनोद खन्ना
  • 1/7

70 के दशक के मशहूर और हैंडसम एक्टर्स में से एक विनोद खन्ना का मन एक समय पर फिल्मी दुनिया से भर गया था. स्टारडम की चकाचौंध से मन अचानक उबने के बाद विनोद खन्ना ने संन्यास धारण कर लिया था और ओशो के आश्रम में सबकुछ छोड़कर रहने लगे थे. हालांकि काफी समय बाद वे फिल्मी दुनिया में वापस आये और माना की संन्यास के चक्कर में उन्होंने काफी कुछ खोया है और अपने करीबी रिश्ते भी खराब कर लिए थे. 

राखी गुलजार 
  • 2/7

70 के दशक की मशहूर अदाकार रहीं राखी ने डायरेक्टर और राइटर गुलजार से शादी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. कहा जाता है की राखी, गुलजार की फिल्म में काम करना चाहती थीं और गुलजार नहीं चाहते थे कि राखी फिल्मों में काम करें. राखी ने ये भी माना था कि एक वक्त वो इंंडस्ट्री से बोर हो गई थींं. हालांकि गुलजार संग बड़ी लड़ाई के बाद राखी ने दोबारा फिल्मी दुनिया में कदम रखा और बड़े पर्दे छा गई थीं.

सुष्मिता सेन 
  • 3/7

90 के दशक की सबसे बढ़िया एक्ट्रेसेज में से एक सुष्मिता सेन ने भी अचानक ही अपने करियर को अलविदा कह दिया था. मिस यूनिवर्स रहीं सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में अपनी सेहत को इसका कारण बताया था. उन्हें शाहरुख खान के साथ फिल्म मैं हूं ना में देखा गया था. हालांकि इसके लगभग 15 साल बाद सुष्मिता ने OTT प्लेटफॉर्म की मदद से एक्टिंग की दुनिया में दोबारा वापसी कर ली है. 
 

Advertisement
जायरा वसीम 
  • 4/7

दंगल गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस जायरा वसीम ने साल 2019 में बॉलीवुड को टाटा कह दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एलान किया था कि अब वे फिल्मों में काम नहीं करेंगी. उनका ऐसा करने का कारण उन्होंने इस्लाम में एक्टिंग जैसे काम को नामंजूर होना बताया था. उनकी आखिरी फिल्म प्रियंका चोपड़ा स्टारर द स्काई इज पिंक थी.

मिथुन चक्रवर्ती 
  • 5/7

मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के डिस्को डांसर के नाम से जाने जाते थे और अब उन्हें ग्रैंड मास्टर बुलाया जाता है. अपने ज़माने में कई बेहतरीन फिल्में करने के बाद मिथुन ने 1990 की शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. मिथुन मुंबई छोड़ ऊटी शिफ्ट हो गए थे, जहां उन्होंने अपने होटल बिजनेस पर ध्यान देना शुरू किया. हालांकि उन्होंने फैसला किया था कि वे ऊटी में बनने वाली फिल्मों में ही काम करेंगे. ऐसे करते हुए उनका होटल भी चल निकला, क्योंकि फिल्म का क्रू और अन्य लोग उसमें डिस्काउंट पर रहा करते थे. साथ ही मिथुन का एक्टिंग करियर कभी पूरी तरह बंद नहीं हुआ. हालांकि उनकी इन फिल्मों को फायदा मिलने के बावजूद खास पहंचान नहीं मिली. 

तनुश्री दत्ता 
  • 6/7

फिल्म ढोल में काम कर चुकी एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अचानक ही फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं. साल 2010 में जग मुंध्रा की फिल्म अपार्टमेंट उनकी आखिरी फिल्म थी. इसके बाद लम्बे समय तक किसी को नहीं पता था की तनुश्री कहां हैं. साल 2018 में वे दोबारा लाइमलाइट में आईं और उन्होंने बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट की शुरुआत की. 

साहिल खान 
  • 7/7

शरमन जोशी के साथ फिल्म एक्सक्यूज मी में नजर आये एक्टर साहिल खान अचानक से फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए थे. साहिल का सारी बहुत ऊंचाईयों पर नहीं रहा था लेकिन उनके हाल के इंटरव्यू की मानी जाए तो बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने उन्हें मिलने वाले मौकों को उनसे छीना था. 
 

Advertisement
Advertisement