scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब एक्टर्स ने पर्दे पर अपनी साली-भाभी संग किया रोमांस, ह‍िट रहीं ये जोड़‍ियां

करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, अनिल कपूर, श्रीदेवी
  • 1/10

कहते हैं कि कला हर बंधन से परे है, इसकी कोई सीमा नहीं होती. असल जिंदगी में रिश्ता चाहे देवर-भाभी का हो या जीजा-साली का, पर्दे पर सब एक्टर्स होते हैं. ऐसे में कई बार उन्हें अपने असल रिश्ते से अलग किरदार भी निभाने पड़ते हैं. 

आज हम उन एक्टर्स की बात करेंगे जो सिल्वर स्क्रीन पर अपनी साली या भाभी के साथ रोमांस किया. बॉलीवुड की दुनिया में कुछ ऐसे एक्टर्स हैं जिनकी जोड़ी या तो उनकी साली के साथ बनीं या फिर उनकी भाभी के साथ. इस लिस्ट में शामिल ज्यादातर नाम स्क्रीन पर एक-दूसरे से रोमांस करते नजर आए हैं, अब भले ही तब वो रिश्तेदार थे या नहीं. 

अशोक कुमार, मधुबाला
  • 2/10

दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला ने अशोक कुमार के छोटे भाई किशोर कुमार से शादी की थी. लेकिन मधुबाला और अशोक कुमार ने कमाल अमरोही की मेगा हिट फिल्म 'महल' में स्क्रीन शेयर किया था. अशोक और उनकी भाभी मधुबाला की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को खूब सराहा गया था. इसके बाद शक्ति सामंत की फिल्म हावड़ा ब्रिज में उन्होंने अपना जादू फिर से बिखेरा. 

करिश्मा कपूर, सैफ अली खान
  • 3/10

सैफ और करीना बॉलीवुड के फेमस कपल हैं. लेकिन सैफ की जोड़ी करीना की बहन करिश्मा के साथ सुपरहिट रही है. 1999 में, सैफ ने राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'हम साथ साथ हैं' में अपनी साली करिश्मा कपूर के साथ रोमांस किया था. इस पारिवारिक ड्रामा में उनकी केमिस्ट्री को सभी ने खूब पसंद किया था. 

Advertisement
रणधीर कपूर, नीतू कपूर
  • 4/10

नीतू सिंह से नीतू कपूर बनने के कई साल पहले, उन्होंने ऋषि कपूर के बड़े भाई रणधीर कपूर के साथ कुछ फिल्मों में काम किया था. असल में, उनकी पहली फिल्म 'रिक्शावाला' रणधीर के साथ थी. इस हिट देवर-भाभी की जोड़ी ने एक साथ पांच फिल्में की थीं. हालांकि रियल लाइफ हो या रील लाइफ नीतू की जोड़ी को ऋषि के साथ सबसे हिट माना जाता है.

राजेश खन्ना, सिंपल कपाड़िया
  • 5/10

बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपनी पत्नी डिंपल कपाड़िया की छोटी बहन सिंपल कपाड़िया को फिल्म 'अनुरोध' में लॉन्च किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट ही साबित हो इसलिए उन्होंने खुद को उनके ऑपोजिट कास्ट किया था. हालांकि बावजूद इसके ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी, क्योंकि दर्शकों को उनकी केमिस्ट्री बिल्कुल पसंद नहीं आई थी.

अनिल कपूर, श्रीदेवी
  • 6/10

अनिल कपूर और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की जोड़ी अब तक की सबसे सक्सेसफुल जोड़ियों में शुमार होती है. दोनों ने लगभग 14 फिल्मों में एक-दूसरे के साथ रोमांस किया, जिसमें से पहली सुपरहिट फिल्म 'मिस्टर इंडिया' थी. वहीं 'लम्हें' और 'जुदाई' जैसी फिल्मों में उनकी शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई. श्रीदेवी अनिल कपूर के बड़े भाई और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की पत्नी थीं.

गीता बाली, राज कपूर
  • 7/10

राज कपूर और गीता बाली की शानदार केमिस्ट्री को पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर केदार शर्मा की फिल्म 'बावरे नैन' में देखा गया था. इस फिल्म ने गीता बाली के लिए स्टारडम की राह ओपन कर दी थी. बाद में वो राज कपूर की भाभी बन गईं, जब उन्होंने 1955 में उनके छोटे भाई शम्मी कपूर से शादी कर ली.

नसीरुद्दीन शाह, सुप्रिया पाठक
  • 8/10

वेटरन एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने 'मासूम' में अपनी साली सुप्रिया पाठक के साथ रोमांस किया था. वो बाजार और मिर्च मसाला जैसी फिल्मों में भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. हालांकि जब उन्होंने साथ में अपनी पहली फिल्म की थी, तब नसीरुद्दीन की शादी सुप्रिया की बड़ी बहन रत्ना पाठक से नहीं हुई थी. लेकिन शादी के बाद भी दोनों साथ में काम करते रहे हैं. 

अजय देवगन, रानी मुखर्जी
  • 9/10

ये तो सभी जानते हैं कि रानी और काजोल चचेरी बहनें हैं. काजोल के पति अजय देवगन ने अपनी साली रानी के साथ फिल्म 'चोरी चोरी' और जेपी दत्ता की फिल्म 'LOC-कारगिल' में रोमांस किया था. हालांकि उनकी केमिस्ट्री को सभी ने पसंद किया था, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई थी.

Advertisement
रानी मुखर्जी, उदय चोपड़ा
  • 10/10

रानी मुखर्जी अपने देवर उदय चोपड़ा के साथ भी फिल्म में शॉर्ट टाइम रोमांस कर चुकी हैं. उदय का 'मुझसे दोस्ती करोगे' फिल्म गेस्ट अपीयरेंस था, दोनों के शादी का सीक्वेंस चला था. रानी प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की पत्नी हैं, जो उदय चोपड़ा के बड़े भाई हैं. 

 

(Photo Credit: X/Instagram)

Advertisement
Advertisement