scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

समय बचाने के लिए जब लग्जरी कार छोड़ पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किया इन बॉलीवुड स्टार्स ने ट्रैवल

नवाजुद्दीन सिद्दीकी
  • 1/9

जब भी बात बॉलीवुड सेलेब्स की आती है तो उनके ग्लैमरस लाइफस्टाइल, महंगी गाड़ी, बड़े घर को देखकर हर किसी की आंखें बड़ी हो जाती हैं. प्राइवेट जेट से लेकर लग्जूरियस गाड़ी के मालिक ये सितारे कई मौकों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे ट्रेन, मुंबई की लोकल या ऑटो से भी ट्रैवल करते नजर आए हैं. हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी समय को बचाने के लिए ट्रेन से ट्रैवल करते नजर आए. इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. तो चलिए जानते हैं कि अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण तक किन-किन सितारों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते देखा गया.

सारा अली खान
  • 2/9

सारा अली खान कुछ महीनों पहले अपनी फिल्म 'अतरंगी रे' के दौरान दिल्ली प्रमोशन्स के लिए पहुंची थी. दिल्ली में सारा अली खान को ऑटो में ट्रैवल करते देखा गया था. इनके साथ डायरेक्टर आनंद एल राय भी थे. इसके अलावा जब वह डिनर के लिए अपनी दोस्तों संग गई थीं तब भी ऑटो के सहारे ही गंतव्य स्थान तक वह पहुंची थीं. 

अमिताभ बच्चन
  • 3/9

अमिताभ बच्चन की गिनती बॉलीवुड के सबसे करोड़पति लोगों में की जाती है. एक बार बिग बी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेकर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें आम लोगों संग ट्रेन में बैठे देखा गया था. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने सौरभ निंबकर नाम के एक शख्स की मदद करने के मकसद से लोकल ट्रेन में सफर किया था और गाना भी गाया था.

Advertisement
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
  • 4/9

फिल्म 'तमाशा' जब रिलीज हुई थी तो रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण को साथ में इसका प्रमोशन करते देखा गया था. इस दौरान फिल्म का प्रमोशन करने दोनों, डायरेक्टर इम्तियाज अली संग दिल्ली ट्रेन से पहुंचे थे.

सलमान खान
  • 5/9

दबंग खान उन स्टार्स में से हैं, जो लोगों के दिलों में राज करते हैं. उन्हें भी कई मौकों पर सलमान खान साइकिल चलाते देखे जाते हैं. लग्जरी गाड़ी को त्यागकर वह अक्सर ऑटो राइड भी लेते दिखाई देते हैं. 

अक्षय कुमार
  • 6/9

खिलाड़ी कुमार भी इस मामले में पीछे नहीं रहे. एक बार अक्षय कुमार ने अपना टाइम बचाने के लिए घाटकोपर से वर्सोवा तक जाने के लिए मुंबई के लोगों के साथ मेट्रो में सफर किया था. इसके अलावा भी अक्षय कुमार कई मौकों पर ऑटो और लोकल ट्रेन से सफर करते देखे गए हैं.

विद्या बालन
  • 7/9

विद्या बालन का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. अपनी फिल्म 'बॉबी जासूस' के समय एक्ट्रेस ने मह‍िम दरगाह में आशीर्वाद लेने के लिए कैब से सफर किया था. इससे पहले 'कहानी' की शूट‍िंग के वक्त वह ऑटो से शूट‍िंग लोकेशन पर जाती नजर आ चुकी हैं.  

रणवीर सिंह
  • 8/9

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह एक ऐसे स्टार हैं जो पब्लिक के बीच बिल्कुल उन्हीं की तरह व्यवहार करते हैं. रणवीर को भी कई मौकों पर ऑटो से सफर करते हुए देखा जा चुका है.

टाइगर श्रॉफ
  • 9/9

टाइगर श्रॉफ भी काफी ग्राउंडेड व्यक्ति हैं. फिल्म 'मुन्ना माइकल' की शूटिंग के दौरान टाइगर ने ट्रेन से ट्रैवल किया था. उन्होंने हुडी पहनी थी और मुंह पर मास्क लगाया था, जिससे फैन्स उन्हें पहचान न सकें. टाइगर का भी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement