बॉलीवुड की फिल्मों में हमें कई तरह के किरदार देखने को मिलते हैं. जहां फिल्मी सितारे अलग अलग इमोशन्स को पर्दे पर बखूबी निभाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं कई बार उन्हें प्रोस्थेटिक की मदद से अपने रूप को बदलना भी पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्मों के लिए अपने आप को बिल्कुल बदल लिया था.
विक्की कौशल - विक्की कौशल जल्द ही फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वथामा की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. उन्होंने फिल्म के सेट्स से अपनी फोटो शेयर की है, जिसमें वह प्रोस्थेटिक से ढके नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी उनके फाइनल लुक का खुलासा नहीं किया गया है.
ऋतिक रोशन - फिल्म धूम 2 में ऋतिक रोशन ने एक से ज्यादा रूप बदले थे. वह एक बहुरूपिए बने थे, जो असल में चोर होता है. इसके लिए उन्होंने प्रोस्थेटिक का जबरदस्त इस्तेमाल किया था. कई लुक्स में ऋतिक रोशन को पहचानना भी मुश्किल हो गया था.
अमिताभ बच्चन - फिल्म पा में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे बच्चे की भूमिका निभाई थी जो Progeria नाम की बीमारी का शिकार है. इस किरदार को निभाने के लिए अमिताभ के रूप को बदला गया था, जिसके लिए भारी प्रोस्थेटिक का इस्माल किया गया. आज भी अमिताभ बच्चन के इस किरदार को याद किया जाता है.
अक्षय कुमार - फिल्म रोबोट 2.0 में अक्षय कुमार ने पक्षिराजन की भूमिका को निभाया था. वह एक ऐसे साइंटिस्ट बने थे, जो पक्षियों से प्यार करता है और फिर उन्हीं की मौत का बदला मरने के बाद लेता है. अपने विलेन के रूप में ढलने के लिए अक्षय कुमार ने प्रोस्थेटिक की मदद ली थी. उनका यह लुक बेहद डरावना था.
दीपिका पादुकोण - फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण ने एक एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी को दिखाया था. दीपिका ने ना सिर्फ इस फिल्म में बेहतरीन काम किया था बल्कि उनका लुक भी देखने लायक था. एक एसिड अटैक सर्वाइवर दिखने के लिए उन्होंने प्रोस्थेटिक की मदद ली थी.
राजकुमार राव - प्रोस्थेटिक की मदद से सबसे जबरदस्त लुक शायद राजकुमार राव का रहा है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्म राब्ता में एक 400 साल के बूढ़े आदमी का किरदार निभाया था. किसी के लिए भी राजकुमार को पहचान पाना मुश्किल था.
कमल हासन - कमल हासन ने फिल्म चाची 420 में एक बूढ़ी महिला का किरदार निभाया था. इस फिल्म में वह अपनी पत्नी बनीं तब्बू का दिल जीतने के लिए उसके घर में चाची बनकर आ जाते हैं. इस रोल के लिए कमल को प्रोस्थेटिक की मदद लेनी पड़ी थी. इसके अलावा कमल हासन ने फिल्म इंडियन के लिए भी प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल किया था.
ऋषि कपूर - ऋषि कपूर इंडस्ट्री के सबसे बढ़िया एक्टर्स में से एक थे. उन्हें अपने बढ़िया अभिनय के साथ-साथ किरदार में ढलने के लिए भी जाना जाता था. फिल्म कपूर और संस के लिए ऋषि कपूर ने अपने रूप को प्रोस्थेटिक की मदद से बदला था. उनके काम और लुक को काफी पसंद किया गया था.
शाहरुख खान - बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने फिल्म फैन के लिए अपने लुक में बदलाव किए थे. इस फिल्म में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाया था. ऐसे में उन्होंने अपने फैन गौरव के रूप में ढलने के लिए प्रोस्थेटिक की मदद ली थी.
तापसी पन्नू - तापसी पन्नू ने फिल्म सांड की आंख के लिए प्रोस्थेटिक की मदद ली थी. उन्होंने एक बूढ़ी महिला का रोल इस फिल्म में निभाया था. हालांकि इससे पहले उन्होंने साउथ की फिल्म गेम ओवर के लिए प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल कर अपनी चोट को दिखाया था.
Yes yes, chiffon sarees in snow capped mountains for 25 days would’ve been tougher... so I choose all this 🤷🏻♀️#GameOver #ActorsLife pic.twitter.com/wypIZXjHNy
— taapsee pannu (@taapsee) June 9, 2019