scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

गोल्फर से लेकर आर्मी ऑफिसर तक, सेलिब्रिटी से कम नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बहनें

प्र‍ियंका-पर‍िणीति, तापसी-शगुन
  • 1/11

तापसी पन्नू इन दिनों अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ रूस वेकेशन का लुत्फ उठा रही हैं. दोनों बहनें एक दूसरे के साथ शानदार समय ब‍िता रही हैं. तापसी और शगुन की तरह ही बॉलीवुड के कई स्टार्स अपने सिबल‍िंग्स के साथ बेहद कूल हैं. यामी गौतम, प्र‍ियंका चोपड़ा, दीप‍िका पादुकोण समेत कई और एक्ट्रेसेज अपनी बहनों के साथ खूब मस्ती करती हैं. इनकी फोटोज भी वायरल होती रहती है. आइए देखें सिस्टर गोल्स देती एक्ट्रेसेज की लिस्ट.
 

यामी-सुरीली
  • 2/11

यामी गौतम-सुरीली गौतम 

यामी बॉलीवुड की तो वहीं सुरीली पंजाबी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्ड‍िंग है. हाल ही में यामी की शादी पर दोनों बहनों की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिली थी. 

तापसी-शगुन
  • 3/11

तापसी पन्नू-शगुन पन्नू 

तापसी पन्नू और शगुन पन्नू की बॉन्ड‍िंग जग जाह‍िर है. तापसी की तरह ही शगुन पन्नू भी साउथ इंड‍ियन फिल्मों की एक्ट्रेस हैं. वे 'द वेड‍िंग फैक्ट्री' कंपनी की ओनर भी हैं. तापसी और शगुन, दोनों हर बार वेकेशंस पर साथ जाती हैं. पिछली बार मालदीव से उनकी फोटोज खूब वायरल हुई थीं. 
 

Advertisement
मलाइका-अमृता
  • 4/11

मलाइका अरोड़ा-अमृता अरोड़ा 

मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा बीटाउन की पॉपुलर सिबलिंग्स हैं. बर्थडे, एन‍िवर्सरी हो या कोई त्योहार, मलाइका और अमृता एक साथ मनाती हैं. कुछ समय पहले गोवा में मलाइका, अमृता के विला में ठहरी थीं जब दोनों की फोटोज सिस्टर गोल्स दे रही थीं. 

दीप‍िका-अनीशा
  • 5/11

दीप‍िका पादुकोण-अनीशा पादुकोण 

दीप‍िका और अनीशा बिल्कुल अलग फील्ड से हैं. जहां दीप‍िका एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं, वहीं उनकी बहन अनीशा प्रोफेशनल गोल्फ प्लेयर हैं. दोनों एक-दूसरे के साथ ट्र‍िप्स पर तो कभी इवेंट्स में नजर आ जाती हैं. इंग्लैंड में विंबलडन मैच के दौरान दोनों ने मैचिंग कपड़े पहनकी लोगों का अटेंशन ग्रैब किया था.
 

करीना-कर‍िश्मा
  • 6/11

करीना कपूर-कर‍िश्मा कपूर 

करीना कपूर और कर‍िश्मा कपूर बहन से ज्यादा एक दूसरे की दोस्त हैं. पार्टीज हो या गर्ल्स डे आउट, करीना और कर‍िश्मा, दोनों ही साथ मौजूद होती हैं. 

कृति-नुपुर
  • 7/11

कृति सेनन-नुपुर सेनन 

कृति सेनन बॉलीवुड में अपने पैर जमा चुकी हैं. वहीं उनकी बहन नुपुर सेनन ने फिल्मों में अभी शुरुआत की है. वे सिंगिंग में भी अपना कर‍ियर देख रही हैं. उन्होंने फिल्म दिलवाले में जनम जनम गाना गाया है. 
 

कंगना-रंगोली
  • 8/11

कंगना रनौत-रंगोली चंदेल 

पर्सनल लाइफ में कंगना रनौत की अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ काफी अच्छी ट्यून‍िंग देखी गई है. दोनों एक दूसरे के साथ अपना अध‍िकांश वक्त बिताती हैं. रंगोली, कंगना की मैनेजर भी हैं और उनका सारा काम संभालती हैं. 
 

जाह्नवी-खुशी
  • 9/11

जाह्नवी कपूर-खुशी कपूर 

जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के कारण सुर्ख‍ियों में रहती हैं. जबकि स्टारकिड होने के अलावा खुशी कपूर अपनी फोटोज की वजह से भी सोशल मीड‍िया पर छाई रहती हैं. दोनों ने कई बार इंस्टाग्राम पर फोटो साझा कर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को बयां किया है. फैमिली ट्र‍िप्स में दोनों को हमेशा साथ देखा जाता है. 
 

Advertisement
प्र‍ियंका-पर‍िणीति
  • 10/11

प्र‍ियंका चोपड़ा-पर‍िणीति चोपड़ा 

प्र‍ियंका चोपड़ा और पर‍िणीति चोपड़ा कज‍िन सिस्टर्स हैं. लेक‍िन उन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो सगी बहनें हैं. प्राफेशनल फ्रंट के अलावा पर्सनल फ्रंट पर भी दोनों बहनें अच्छा रिलेशन शेयर करती हैं.  
 

दिशा-खूशबू
  • 11/11

दिशा पाटनी-खुशबू पाटनी 

दिशा पाटनी बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस हैं जबकि उनकी बहन खुशबू पाटनी ग्लैमर वर्ल्ड से दूर आर्मी में कार्यरत हैं. खुशबू पाटनी आर्मी में लेफ्ट‍िनेंट ऑफ‍िसर हैं. दो अलग-अलग प्रोफेशन के बावजूद दोनों बहनों में एक-दूसरे के काम के प्रति अच्छी समझ है. खुशबू भी दिशा से कम ग्लैमरस नहीं हैं. वे सोशल मीड‍िया पर अक्सर अपनी और फैमिली की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement
Advertisement