'अनुष्का शर्मा' नाम ही काफी है. अनुष्का शर्मा एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो आध्यात्म में काफी विश्वास करती हैं. कई बार इंटरव्यू के दौरान वो इस बात का जिक्र भी कर चुकी हैं.
अनुष्का शर्मा का कहना है कि एक्टिंग उनका काम है, लेकिन जब वो घर में रहती हैं, तो आम इंसान की तरह रहती हैं. वो ऑफ कैमरा कभी एक्ट्रेस बन कर नहीं रहती हैं. बस इसी कारण वो हमारी तरह निजी जिंदगी को प्राइवेट रखना चाहती हैं.
पर उन्हें पता है कि वो जिस इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. वहां उनके लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं. इसलिये वो सोशल मीडिया पोस्ट जरिये फैंस से लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं.
इस बार भी अनुष्का ने अपने चाहने वालों के लिये कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. तस्वीरों में वो प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए दिख रही हैं. ठंड के मौसम में सूर्य की रोशनी में खड़ी अनुष्का बेहद खिली-खिली दिख रही हैं. अनुष्का की तरह तस्वीरों में उनका लुक भी काफी सिंपल है.
ब्लू जींस, व्हाइट टी-शर्ट और व्हाइट स्नीकर्स में अनुष्का काफी प्यारी लग रही हैं. तस्वीरों में वो अलग-अलग पोज देकर फैंस के चेहरे पर स्माइल लाते हुए दिखीं.
अनुष्का के चेहरे की मुस्कान बता रही है कि उन्हें नेचर से काफी लगाव है. इससे पहले भी वो कई बार नेचर का लुत्फ उठाते देखे गईं हैं. शायद यही वजह है कि वो स्वच्छता अभियान को लेकर भी काफी गंभीर रहती हैं.
नेचर के प्रति अनुष्का की इस मोहब्बत से एक बात साफ है कि जो खूबसूरती और सुकून प्राकृतिक चीजों में है. वो सुकून आर्टीफिशियल चीजों में नहीं है. खैर, जो लोग कोविड-19 की वजह से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वो अनुष्का शर्मा की तस्वीरें देख कर खुश हो सकते हैं.