बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने वर्क कमिट्मेंट्स में हमेशा बिजी रहती हैं. कंगना मौजूदा समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वे हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.
एक्ट्रेस हाल ही में तेजस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले लखनऊ में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने योगी जी से बातचीत की थी और उनके साथ की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
कंगना इस दौरान काफी खुश नजर आई थीं और उन्होंने योगी आदित्यनाथ को यूपी में होने वाली चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं. अब उन्होंने तेजस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.
शूटिंग के साथ एक्ट्रेस ने एयर फोर्स के जवानों से मुलाकात भी की. उन्होंने इस दौरान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और कैप्शन भी लिखा है. कंगना इस दौरान अपने रोल के गेटअप में ही नजर आ रही हैं.
कंगना ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि- जब मैं तेजस मूवी की शूटिंग कर रही थी उस दौरान एयरफोर्स के असली ऑफिसर्स को देखकर और उनसे मिलकर मेरी हीरोगिरी, फैनगिरी में बदल गई.
उन्हें पहले से मेरी इस अपकमिंग फिल्म के बारे में पता है और वे इसे देखने के लिए भी काफी उत्साहित हैं. उनके साथ की ये मुलाकात मेरे लिए काफी सुखद और प्रेरणादायी है. जय हिंद.
बता दें कि इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी रिलीज हुई थी. ये फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन पर आधारित है. फिल्म में कंगना की एक्टिंग की खूब प्रशंसा की गई.
तेजस के अलावा कंगना रनौत फिल्म धाकड़ में नजर आएंगी. फिल्म में उनके अपोजिट अर्जुन रामपाल भी होंगे. फिल्म की शूटिंग कंगना ने 2 महीने पहले ही खत्म कर दी थी. अब वे तेजस की शूटिंग में बिजी हैं. दोनों ही फिल्मों में कंगना रनौत जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी. फिल्म की फोटोज पहले ही वे सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं.