बॉलीवुड में एक एक्ट्रेसेज की जिंदगी में आने वाला हर मोड़ उसके करियर को भी एक नया मोड़ देता है. एक्ट्रेसेज के अफेयर से लेकर सगाई, शादी, तलाक और यहां तक कि मां बनना तक अपने आप में मायने रखता है. जहां एक्टर्स के करियर पर इन बातों का कोई खास असर नहीं पड़ता. वहीं एक हीरोइन के लिए ये सारी बातें अपने करियर को दांव पर लगाने जैसी हैं. यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव हो रहा है. लेकिन आज भी ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं, जो शादी या मां बनने के बाद कभी फिल्मों में वापसी नहीं करतीं.
हालांकि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेज रही हैं, जिन्होंने ये साबित कर दिखाया है कि मां बन जाना आपके करियर का खत्म होना नहीं है. आज हम आपको उन्हीं में से कुछ एक्ट्रेसेज के बारे में बता रहे हैं.
करीना कपूर खान
साल 2016 में करीना कपूर खान ने बेटे तैमूर को जन्म दिया था. इसके लिए उन्होंने फिल्मों से ब्रेक भी लिया और फिर 2018 में फिल्म वीरे दी वेडिंग से जबरदस्त वापसी की. इतना ही नहीं करीना ने अपने रेडियो शो के दो सीजन भी चलाए और अब वे आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी काम कर रही हैं. खास बात ये भी है कि करीना अब अपने दूसरे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं.
काजोल ने साल 1999 में अजय देवगन से शादी की थी और उसके बाद भी उनकी एक्टिंग का जादू बड़े पर्दे पर चलता रहा. साल 2003 में उन्होंने बेटी न्यासा को जन्म दिया और ब्रेक के बाद 2006 में बड़े पर्दे पर दोबारा वापसी की. उनकी कमबैक फिल्म फना थी, जिसने दर्शकों का खूब दिल जीता. साल 2010 में उनके बेटे युग का जन्म हुआ और इसके 5 साल बाद काजोल ने फिल्म दिलवाले से वापसी की. काजोल का करियर अभी भी अच्छा चल रहा है.
शोले की बसंती रहीं हेमा मालिनी ने साल 1980 में धर्मेंद्र से शादी की थी. 1981 में उनकी बेटी ईशा और 1985 में बेटी अहाना देओल का जन्म हुआ. लेकिन हेमा मालिनी ने दोनों ही समय फिल्मों से ब्रेक नहीं लिया था. वे पूरा समय काम कर रही थीं और एक से बढ़कर एक फिल्मों में छाई रहीं.
भारतीय सिनेमा की पहली सुपरस्टार रहीं श्रीदेवी ने अपने करियर की ऊंचाईयों पर होते हुए बोनी कपूर से शादी कर ली थी. 1997 में उनकी बेटी जाह्नवी और 2000 में खुशी का जन्म हुआ. अपने परिवार संग समय बिताने के लिए श्रीदेवी ने 15 साल का ब्रेक लिया था, जिसके बाद वे इंग्लिश विंग्लिश फिल्म में नजर आईं और धमाल मचा दिया. श्रीदेवी का करियर ऊंचाईयों पर ही था जब अचानक उनकी मौत हो गई.
रानी मुखर्जी ने साल 2014 में डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी. 2015 में उन्होंने बेटी अदिरा को जन्म दिया. इसके बाद साल 2018 में फिल्म हिचकी से उन्होंने कमबैक कर सभी का दिल जीत लिया. तब से अबतक रानी हमें मर्दानी 2 जैसी बढ़िया फिल्म दे चुकी हैं. जल्द ही वे फिल्म बंटी और बबली 2 में भी नजर आने वाली हैं.
श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में की थी. साल 2000 में उनकी बेटी पलक तिवारी का जन्म हुआ. हालांकि श्वेता ने एक्टिंग से ब्रेक नहीं लिया. वे अपनी बेटी को संभालने के साथ साथ टीवी पर प्रेरणा का किरदार भी निभाती रहीं और बेहद फेमस भी हुईं. साल 2016 में श्वेता ने बेटे रेयांश को जन्म दिया था, जिसके बाद मेरे डैड की मारुती और वेब सीरीज हम तुम और देम में काम किया. श्वेता का करियर अभी भी बढ़िया चल रहा है.