scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मोनोकनी में Sunny Leone के स्टनिंग पोज, ग्लैमरस लुक में ढा रहीं कहर

सनी लियोनी
  • 1/8

बोल्ड एंड सिजलिंग सनी लियोनी की हॉटनेस देखकर फैंस Ufff...कहने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. सनी का हर अंदाज इतना सिजलिंग और ब्यूटीफुल होता है कि देखने वाले की नजरें उनपर से हटती ही नहीं है. 

सनी लियोनी
  • 2/8

सनी लियोनी इन दिनों मालदीव में हैं. एक्ट्रेस मालदीव वेकेशन से लगातार अपने सुपर गॉर्जियस फोटोज फैंस संग शेयर करके उन्हें इंप्रेस कर रही हैं. अब लेटेस्ट तस्वीरों में सनी लियोनी ब्लू कलर की मोनोकनी में बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. मोनोकनी में एक्ट्रेस का लुक देखने लायक है. 

सनी लियोनी
  • 3/8

सनी लियोनी की मोनोकनी उनके स्टाइल स्टेटमेंट की तरह बेहद सिजलिंग और स्टनिंग है. सनी की ब्लू शेडेड मोनोकनी पर न्योन ग्रीन कलर की बो बनी हुई है. एक्ट्रेस ने मोनोकनी के साथ मैचिंग प्रिंट का श्रग भी कैरी किया है. 

Advertisement
सनी लियोनी
  • 4/8

सनी लियोनी फोटोज में मालदीव की खूबसूरत बीच लोकेशन पर मोनोकनी पहने किलर पोज देती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो मालदीव में कितना ज्यादा एन्जॉय कर रही हैं. 

सनी लियोनी
  • 5/8

सनी लियोनी के लुक की बात करें तो मोनोकनी संग एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप किया है. एक्ट्रेस एक फोटो में हैट और सनग्लासेस लगाए बेहद क्लासी लग रही हैं. 
 

सनी लियोनी
  • 6/8

सनी लियोनी की इन सुपर सेक्सी तस्वीरों पर फैंस फिदा हो रहे हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरों को 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

सनी लियोनी
  • 7/8

सनी लियोनी की मोनोकनी फोटोज ने फैंस के दिलों को वाकई में जीत लिया है. मोनोकनी में एक्ट्रेस इतनी स्टनिंग लग रही हैं कि तारीफ के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. हम तो सनी के लुक के काफी इंप्रेस हुए हैं. आप भी बताइए आपको सनी का लुक कैसा लगा?
 

सनी लियोनी
  • 8/8

(Photo Credit- @sunnyleone Instagram)

Advertisement
Advertisement