बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे अपने फैशन सेंस के कारण चर्चा में रहते हैं, लेकिन जब बात आती है पारंपरिक स्टाइल की तो इसके लिए बहुत कम ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी सराहना की जाती है. साड़ी, सूट या लहंगे में ये एक्ट्रेसेस बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. इसमें माधुरी दीक्षित से लेकर मीरा राजपूत, शिल्पा शेट्टी और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नेहा कक्कड़, गौहर खान और हुमा कुरैशी तक का नाम शामिल है. ईद के मौके पर आइए इन सभी के ट्रेडिशनल लुक पर एक नजर डालते हैं.
हुमा कुरैशी ज्यादा फिल्मों में बेशक नजर न आई हों, लेकिन सोशल मीडिया पर यह कई एक्ट्रेसेस को फैन फॉलोइंग में टक्कर देती हैं. ईद की बधाई देते हुए हुमा ने खुद की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, जिसमें वह सीक्वेंस वर्क साड़ी पहनी नजर आ रही हैं. इसके साथ इन्होंने बेल स्लीव्ज ब्लाउज कैरी किया हुआ है.
ऐश्वर्या राय बच्चन भी अक्सर त्योहारों पर पारंपरिक आउटफिट कैरी करना पसंद करती हैं. हल्के रंग के साथ ऐश्वर्या लाल रंग के आउटफिट काफी कैरी करती हैं. सोशल मीडिया पर वैसे तो एक्ट्रेस कम एक्टिव रहती हैं, लेकिन त्योहार के मौके पर फैन्स को विश करना वह नहीं भूलती हैं.
शिल्पा शेट्टी भी अक्सर फोटोशूट्स कराती हैं. वह एथनिक कम और ट्रेडिशनल आउटफिट ज्यादा कैरी करना प्रिफर करती हैं. शिल्पा अक्सर फैन्स संग अपने पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी शेयर करती हैं. कभी वीडियो तो कभी फोटोज में शिल्पा साड़ी में अपनी टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं.
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली गौहर खान ने कुछ महीनों पहले ही जैद दरबार संग निकाह पढ़ा है. वह अक्सर पारंपरिक आउटफिट्स में अपनी फोटोज शेयर करती हैं. ईद के मौके पर गौहर खान काफी सिंपल लुक कैरी करती नजर आईं. सफेद रंग के प्रिंटेड सूट के साथ गौहर ने लाइट जूलरी कैरी की हुई है.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. यह भी सोशल मीडिया पर बाकी की एक्ट्रेसेस को फैन फॉलोइंग में टक्कर देती हैं. शादी-ब्याह से लेकर फंक्शन्स में मीरा अक्सर लहंगा या साड़ी कैरी करना पसंद करती हैं. हाल ही में मीरा ने ईद की मुबारकबाद देते हुए फैन्स संग एक फोटो शेयर की. इसमें वह ग्रे राजस्थानी जैकेट पहने नजर आ रही हैं, जिसपर सीक्वेंस वर्क हुआ है.
जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. फैन्स को ईद की बधाई देते हुए एक्ट्रेस ने पति रोहनप्रीत सिंह संग फोटो शेयर की है. हालांकि, नेहा की यह फोटो उनके शादी के रिसेप्शन के दौरान की है, लेकिन ट्रेडिशनल आउटफिट कैरी करना इन्हें भी काफी पसंद है.
धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अक्सर साड़ी और लहंगे में स्पॉट होती हैं. हाल ही में माधुरी ने ईद के मौके पर पीले रंग का लहंगा पहन फोटोशूट कराया, जिसकी फोटो एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. माधुरी का यह आउटफिट केवल ईद के लिए ही नहीं, बल्कि ब्राइड्समेड के लिए भी परफेक्ट है. ब्लाउज और स्कर्ट पर जरी और सीक्वेंस से काम हुआ है. वहीं, दुपट्टा शिफॉन का नजर आता है.