विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपनी रॉयल वेडिंग के बाद भी चर्चा में बने हुए हैं. कटरीना का ब्राइडल लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. लाल रंग के खूबसूरत लहंगे और गोल्ड-डायमंड की ज्वेलरी में कटरीना कैफ लाजवाब लग रही थीं.
कटरीना की शादी की तस्वीरों में उनकी सगाई की अंगूठी पर भी लोगों की नजर पड़ी. कटरीना को विक्की कौशल ने एक खूबसूरत प्लैटिनम रिंग के साथ प्रपोज किया था. इस प्लैटिनम की रिंग के बीच में बड़ा-सा ब्लू सफायर लगा है. यह रिंग टिफनी कंपनी की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इंगेजमेंट रिंग की कीमत 7,40,708 रुपये है.
कटरीना कैफ के अलावा बॉलीवुड में कई बड़ी एक्ट्रेसेज हैं, जिन्हें अपने पतियों से भारी-भरकम इंगेजमेंट रिंग मिली हैं. इन रिंग्स की कीमत करोड़ो में हैं. आइए आपको बताते हैं इनके बारे में.
अनुष्का शर्मा ने 2017 में विराट कोहली से शादी की थी. विराट ने अनुष्का को बड़ी सी डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया था. इस रिंग की कीमत 1 करोड़ बताई गई थी.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली में शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवार शामिल हुए थे. दीपिका को रणवीर ने प्लैटिनम में जड़े बड़े से डायमंड की अंगूठी से प्रपोज किया था. खबरों के मुताबिक, इस रिंग की कीमत 1.3 से 2.7 करोड़ रुपये है.
करीना कपूर खान, साल 2012 में सैफ अली खान की बेगम बनी थीं. सैफ ने करीना को एक राउंड डायमंड वाली खूबसूरत अंगूठी के साथ प्रपोज किया था. कहा गया था कि इस रिंग की कीमत 75 लाख रुपये है.
प्रियंका चोपड़ा को प्रपोज करने के लिए निक जोनस ने टिफनी एंड को. कंपनी से सगाई की अंगूठी खरीदी थी. इस रिंग को खरीदने के लिए निक ने टिफनी के पूरे शोरूम को बंद करवा दिया था. प्लैटिनम से बनी इस खूबसूरत रिंग के बीच में कुशन कट डायमंड जड़ा हुआ है और साइड में छोटे बगेट डायमंड हैं. इस रिंग की कीमत 2.1 करोड़ रुपये बताई गई है.
अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन से 2007 में शादी की थी. अभिषेक ने ऐश्वर्या को 53 कैरेट की सॉलिटेयर डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया था. इस रिंग की कीमत 50 लाख रुपये है.
सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से साल 2018 में शादी की थी. आनंद ने ड्रॉप शेप की डायमंड रिंग के साथ सोनम को प्रपोज किया था. इस रिंग की कीमत 90 लाख रुपये बताई गई थी.
राज कुंद्रा आज तक शिल्पा शेट्टी को कई महंगे गिफ्ट दे चुके हैं. शादी के लिए प्रपोज करते समय भी राज ने शिल्पा को कीमती रिंग दी थी. शिल्पा की डायमंड रिंग 20 कैरेट की थी. इस रिंग की कीमत 3 करोड़ रुपये थी.
एक्ट्रेस असिन ने 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी की थी. राहुल ने असिन को सगाई में 20 कैरेट की सॉलिटेयर रिंग पहनाई थी. यह रिंग बेल्जियम से मंगवाई गई थी और इसे असिन और राहुल के दोस्त ने डिजाइन किया था. इस रिंग की कीमत 6 करोड़ रुपये थी.