scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Bollywood Actresses Beach Looks: Ananya Panday से Mouni Roy तक, समंदर किनारे बॉलीवुड हसीनाएं, देखें गॉर्जियस लुक्स

अनन्या पांडे
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज की एक झलक पाने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट लेवल हमेशा हाई होती है. और ऐसे में जब बीटाउन की ये हसीनाएं अपनी दिलकश अदाएं दिखाते हुए अपनी तस्वीरें साझा करती हैं, तब सोचें फैंस के दिल का क्या हाल होगा. अनन्या पांडे, मौनी रॉय, कियारा आडवाणी ने समंदर किनारे से अपनी कुछ ऐसी ही तस्वीरें साझा की हैं, जो फैंस के दिल की धड़कन बढ़ा रही है. इंस्टाग्राम पर शेयर ये फोटोज वायरल हो रही हैं. 

अनन्या पांडे
  • 2/8

अनन्या पांडे ने अपनी फिल्म गहराइयां का प्रमोशन करते हुए अपने बीच लुक को भी प्रमोट किया है. वे लिखती हैं 'तेरी लहरों में आकर...ऐसे हम बहे...ले डूबी जा रही हैं...गहराइयां हमें'. शायराना अंदाज में अनन्या पांडे का यह इंस्टा पोस्ट उनके फैंस को उनके प्यार में डूबा रहा है.
 

अनन्या पांडे
  • 3/8

खुली जुल्फें, पर्ल ईयर‍िंग्स, ग्रे शेड की प्र‍िंटेड मोनोकनी और उसपर ओपन मैच‍िंग श्रग, पहने अनन्या ने अपनी इन सिजल‍िंग फोटोज से फैंस के होश उड़ा दिए हैं. समंदर किनारे अनन्या की इन फोटोज पर अब तक पांच लाख लाइक्स मिल चुके हैं. 

बता दें अनन्या पांडे की फिल्म गहराइयां 11 फरवरी को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में अनन्या के अलावा दीप‍िका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य कारवा लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन शकुन बत्रा ने किया है. 
 

Photo Credit: @ananyapanday_official/@rohanshrestha_official 

Advertisement
क‍ियारा आडवाणी
  • 4/8

कियारा आडवाणी ने स्व‍िम‍िंग पूल में डुबकी लगाते अपनी फोटो शेयर की है. कियारा की इस तस्वीर पर उनके दोस्त और फैंस दिल खोलकर एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं. 

क‍ियारा आडवाणी
  • 5/8

कियारा ने इस तस्वीर के साथ लोकेशन तो नहीं बताई, पर उनके पीछे समंदर का बैकग्राउंड देख, अंदाजा लगा सकते हैं कियारा बीच साइड पर अपना वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. उनकी इस सिजलिंग फोटो को 10 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

मौनी रॉय
  • 6/8

आते हैं मौनी रॉय की सी-साइड फोटोज पर तो मौनी ने व्हाइट ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में कमाल की तस्वीरें शेयर की हैं. खुले बालों को लहराते हुए, आंखों में गहरा काजल, चेहरे पर मासूमियत लिए मौनी ने समंदर किनारे से अपनी खूबसूरत तस्वीरों से फैंस को ट्रीट दिया है. 
 

मौनी रॉय
  • 7/8

सनसेट के समय पत्थरों पर बैठी मौनी सुकून भरी नजरों से डूबते सूजर को निहारती नजर आ रही हैं. उन्होंने इसी के साथ मजबूत बने रहने का स्ट्रॉन्ग मैसेज भी दिया है. उनकी इस तस्वीर पर तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.   
 

मौनी रॉय
  • 8/8

Photos Credit: @mouniroy_official 

Advertisement
Advertisement