scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्रि‍यंका से आलिया तक, देखें साड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का खूबसूरत लुक

Yami Gautam
  • 1/9

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के बीच इन दिनों ऑर्गेंजा साड़ी का क्रेज खास देखने को मिल रहा है. यही वजह है बड़े-बड़े डिजाइनर्स भी ऑर्गेंजा साड़ी की अपने कलेक्शन में शामिल कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज हैं जो ऑर्गेंजा साड़ी में चर्चा में हैं. 

Sonakshi Sinha
  • 2/9

सॉफ्ट फ्लोरल पिंक साड़ी जिसे हल्के सुनहरे बॉर्डर से सजाया गया है में सोनाक्षी सिन्हा का एलिगेंट लुक निखरकर सामने आ रहा है. 

Shilpa Shetty
  • 3/9

सफेद और गुलाबी रंग की इस ऑर्गेंजा साड़ी के लिए शिल्पा शेट्टी ने रेट्रो लुक अपनाया है. उनकी हेयर स्टाइलिंग और मेकअप कई पुरानी एक्ट्रेसेज की याद ताजा कर देती है. 

Advertisement
Samantha
  • 4/9

रॉ मैंगो की इस खूबसूरत येलो ऑर्गेंजा साड़ी में साउथ की सुपरस्टार सामंथा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. प्लेन ब्लाउज और हल्का मेकअप इनकी परफेक्शन पर चार चांद लगा रहा है. 

Priyanaka Chopra Jonas
  • 5/9

प्रियंका चोपड़ा द्वारा स्पोर्ट की गई यह ब्लश पिंक सब्यसाची क्रिएशन एक गार्डन पार्टी के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है. खासकर इसमें प्रियंका का विंटेज मेकअप इस स्टाइलिंग को और परफेक्ट बना रहा है. 

Kareena Kapoor Khan
  • 6/9

करीना कपूर और उनके साड़ी प्यार से तो हर कोई वाकिफ है. कपिल शर्मा के शो में ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी में पहुंची बेबो का यह कलेक्शन बाकियों से इसलिए जुदा है क्योंकि इसमें बेबो का नाम प्रिंट किया गया है. बॉलीवुड के फैशन गलियारे में इस साड़ी की खूब चर्चा हुई थी. 

Anushka Sharma
  • 7/9

अनुष्का शर्मा की इस मिंट ग्रीन सब्यसाची के कलेक्शन ने एक ट्रेंड शुरू कर दिया था. एक इवेंट के दौरान अनुष्का द्वारा पहने गए इस ऑर्गेंजा साड़ी के बाद ही कई एक्ट्रेसेज इस ट्रेंड को ऑप्ट करती नजर आईं.

Aditi Rao Haidari
  • 8/9

अदिति राव हैदरी ने रॉ मैंगो की इस लाल रंग ऑर्गेंजा साड़ी पहनकर कईयों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. स्ट्राइप्ड एल्बो लेंथ स्लीव्स ब्लाउज ने अदिति की सिंपल लेकिन एलिगेंट साड़ी के ग्लैमर को और बढ़ा दिया है. 

Aalia Bhatt
  • 9/9

आलिया भट्ट के लाल रंग की ऑर्गेंजा साड़ी में उनका क्लासी लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. साड़ी में लगे गोटा-पट्टी ने साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा दिया है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement