scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शिल्पा से रवीना तक, करवा चौथ पर छाया बॉलीवुड एक्ट्रेेसेज का ट्रेेडिशनल लुक

रवीना टंडन
  • 1/12


करवा चौथ का त्योहार सेलेब्स ने धूमधाम से मनाया. बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने भी इस त्योहार को पूरे जोर शोर के साथ सेलिब्रेट किया. सभी एक्ट्रेसेज ट्रैडिशनल लुक में स्टनिंग दिखीं. इन सबकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. देखते हैं इस बार करवाचौथ पर किसका कैसा लुक रहा.
 

शिल्पा शेट्टी
  • 2/12

शिल्पा शेट्टी के साथ उनके पति राज कुंद्रा ने भी करवाचौथ पर व्रत रखा था. इस खास दिन शिल्पा रेड कलर की साड़ी में दिखीं. मांग में सिंदूर, हाथों में लाल चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र...शिल्पा का ये सुहागन लुक फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.

राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी
  • 3/12

फोटो में शिल्पा शेट्टी अपने पति संग नजर आ रही हैं. राज कुंद्रा और शिल्पा ने एक साथ व्रत तोड़ा था. शिल्पा ने पूजा का वीडियो शेयर किया है. जहां वे पति के पैर भी छूती नजर आईं.

Advertisement
सोनाली बेंद्रे-गोल्डी बहल
  • 4/12

एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने अपने पति गोल्डी बहल संग ये फोटो शेयर की है. पिंक कलर के आउटफिट में सोनाली खूबसूरत दिख रही हैं. तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री शानदार लगी.
 

रवीना टंडन
  • 5/12

रवीना टंडना रेड कलर के शरारा में दिखीं. फोटो में पूजा की थाली हाथ में लिए रवीना स्टनिंग लग रही हैं. रवीना ने चांद की पूजा करते हुए तस्वीरें भी शेयर की हैं.

 बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर
  • 6/12


बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने भी करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है. इस फोटो में दोनों एक-दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आते हैं. करवा चौथ पर बिपाशा का ट्रैडिशनल अंदाज फैंस का ध्यान खींच रहा है.

 बिपाशा बसु
  • 7/12


बिपाशा ने अपने करवा चौथ लुक की तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस की कैंडिड फोटोज फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. बिपाशा ने करवाचौथ पर मरून कलर सूट पहना था.
 

नीलम कोठारी
  • 8/12


एक्ट्रेस नीलम कोठारी ने करवा चौथ पर पिंक कलर का सूट पहना. नीलम हर साल करवा चौथ पर अपनी दोस्तों संग व्रत की रस्में निभाती हैं. इस साल भी नीलम ने दोस्तों संग करवाचौथ की रस्म को सेलिब्रेट किया.

नीलम कोठारी अपनी दोस्तों के साथ
  • 9/12

इस फोटो में नीलम कोठारी अपनी दोस्तों संग नजर आ रही हैं. फोटो में भावना पांडे, सुनीता कपूर समेत बाकी लोग दिख रहे हैं. सभी ट्रैडिशनल लुक में खूबसूरत दिख रही हैं.

Advertisement
नीलम कोठारी अपनी दोस्तों के साथ
  • 10/12

इस फोटो में नीलम के साथ सोनम कपूर की मां सुनीता कपूर और बाकी लोग नजर आ रहे हैं. इस फोटो की सबसे बड़ी हाईलाइट हैं नताशा दलाल, जो कि वरुण धवन की गर्लफ्रेंड हैं.  ये फोटो देख मालूम पड़ता है कि नताशा ने भी वरुण के लिए व्रत रखा था.

काजोल
  • 11/12

काजोल सिंगापुर में हैं. लेकिन उन्होंने वहां भी करवाचौथ का व्रत रखा. रेड कलर की साड़ी में काजोल बेहद ग्लैमरस लग रही हैं.

काजल अग्रवाल
  • 12/12

न्यूलीवेड काजल अग्रवाल ने करवा चौथ के मौके पर अपनी ये फोटो शेयर की है. ये काजल का शादी के बाद पहला करवा चौथ है. हाल ही में एक्ट्रेस ने गौतम किचलू संग शादी की है.
 

Advertisement
Advertisement