scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मलाइका अरोड़ा से मौनी रॉय तक, जब कैमरे में कैद हुए सेलेब्स के Oops मोमेंट

मल्लिका शेरावत
  • 1/8

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में स्टाइलिश, ग्लैमरस और सबसे अलग दिखने की चाहत में कई बार सेलेब्स ऐसे आउटफिट्स कैरी कर लेते हैं जिन्हें लेकर उन्हें बाद में पछताना पड़ता है. कई सेलेब्स ऐसे हैं जो कैमरा के सामने ऊप्स मोमेंट झेल चुके हैं. 

मलाइका अरोड़ा
  • 2/8

इनमें मलाइका अरोड़ा, मौनी रॉय, मल्लिका शेरावत, जाह्ववी कपूर जैसी बड़ी शख्सियत के नाम शामिल हैं. इन सेलेब्स को बेशक ऊप्स मोमेंट का विक्टिम बनने का पछतावा हुआ हो, मगर सोशल मीडिया पर उनके ये वीडियोज-फोटोज तेजी से वायरल हुए. 

मलाइका अरोड़ा
  • 3/8

मलाइका अरोड़ा के फैशनेबल अंदाज का कोई सानी नहीं. उनके आउटफिट्स ही इतने स्टाइलिश होते हैं कि हर किसी के लिए इन्हें कैरी करना मुश्किल होगा. पिछले दिनों मलाइका को अपनी रिवीलिंग ड्रेस की वजह से पैपराजी के सामने ऊप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा था. 

Advertisement
मलाइका अरोड़ा
  • 4/8

मलाइका अरोड़ा यैलो वन शोल्डर हाई थाई स्लिट रफल गाउन में दिखी थीं. पैपराजी को पोज देते हुए मलाइका की ड्रेस का एक हिस्सा स्लिप हो गया था. इसके बाद मलाइका ने तुरंत अपनी ड्रेस को संभाला और कॉन्फिडेंस के साथ पोज दिए. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Click N likes (@clicknlikes)

सुष्मिता सेन
  • 5/8

सुष्मिता सेन का एक हालिया वीडियो सामने आया है. जिसमें सुष्मिता सेन एक ज्वैलरी शोरूम से बाहर निकलर पैपराजी को पोज दे रही हैं. व्हाइट कलर की ड्रेस में वे स्टनिंग लग रही हैं. शोरूम से बाहर निकलते हुए एक्ट्रेस का पैर लड़खड़ाया और उनकी ड्रेस ऊपर हो गई. सुष्मिता ने फिर अपनी ड्रेस को ठीक किया और पोज दिए.

 

जाह्नवी कपूर
  • 6/8

जाह्नवी कपूर को अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है. एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं जिनमें उनका ऊप्स मोमेंट कैप्चर हुआ. तस्वीरों में जाह्ववी जिम से निकलर अपनी गाड़ी में बैठ रही हैं. इस दौरान उनकी शर्ट का एक बटन खुला हुआ है. जिससे जाह्नवी की ब्रा फ्लॉन्ट हो रही है. जाह्ववी की ये तस्वीरें देख अंदाजा ये भी लगाया गया कि शायद एक्ट्रेस को उनके बटन खुले होने की जानकारी नहीं थी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

मल्लिका शेरावत
  • 7/8

मल्लिका शेरावत का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे स्ट्रैपी मैक्सी ड्रेस में दिखी थीं. इस ड्रेस में मल्लिका की ब्रा का एक हिस्सा साफ नजर आ रहा था. जिसे एक्ट्रेस ने अपने बैग से छुपाने की कोशिश की. सोशल मीडिया पर लोगों ने मल्लिका के पहनावे को जमकर ट्रोल किया था.

मौनी रॉय
  • 8/8

नागिन फेम मौनी रॉय भी ऊप्स मोमेंट का शिकार हो चुकी हैं. उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे पब्लिक प्लेस में अपनी कार की ओर भागती हुई दिखी थीं. जैसे ही मौनी अपनी गाड़ी में बैठने गईं उनकी हॉल्टर नेक ड्रेस स्लिप हो गई थीं. जिससे कैमरे पर मौनी का ऊप्स मोमेंट नजर आ गया था.
 

Advertisement
Advertisement