बॉलीवुड एक्टर्स महंगी गाड़ियों के शौकीन है, ये तो हर कोई जानता है. लेकिन एक्ट्रेसेज के शौक भी सिर्फ फैशन तक सीमित नहीं है. दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कटरीना कैफ से लेकर अनुष्का शर्मा तक कई बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज हैं जिन्हें महंगी गाड़ियों का शौक है. आइए जानें कौन हैं ये एक्ट्रेसेज और क्या है इनकी गाड़ियों की खूबी.
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा जांनस रोल्स रॉयस घोस्ट और BMW 6.6 लीटर ट्विन टर्बो V12 की मालकिन हैं. प्रियंका की रोल्स रॉयस 5.65 करोड़ रुपये की है. इस महंगी गाड़ी के अलावा प्रियंका के पास मर्सिडीज मेबैक भी है जो कि उनके पति निक जोनस ने उन्हें तोहफे में दिया था.
कटरीना कैफ
कटरीना कैफ के पास सफेद रंग की रेंज रोवर वोग है. ये कार उन्होंने खुद को गिफ्ट किया था. गाड़ी की खूबियों की बात करें तो इसमें 4.4 लीटर SD-V8 डीजल इंजन लगा है. कटरीना के इस रेंज रोवर की कीमत लगभग 2.37 करोड़ रुपये है.
करीना कपूर
करीना कपूर के पास शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है. उनके पास रेंज रोवर स्पोर्ट्स कार है जिसकी कीमत 1.56 करोड़ रुपये है. इसके अलावा करीना मर्सिडीज बेंज एस क्लास, ऑडी Q7 और BMW 7Series भी है.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण के पास गाड़ियों का अच्छा कलेक्शन है. उनके पास मर्सिडीज Maybach S500 है जिसकी कीमत 1.67 करोड़ है. इसके अलावा दीपिका Audi Q7, Audi A8 L, Mini Cooper Convertible और BMW 5-Series सेडान की ओनर हैं.
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा के पास रेंज रोवर एसयूवी है. इस गाड़ी में 4.4 लीटर V8 डीजल इंजन लगा हुआ है. अनुष्का को कई बार अपनी गाड़ी में ही ट्रैवल करते स्पॉट किया गया है.
आलिया भट्ट
गाड़ियों के कलेक्शन मामले में एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी कम नहीं हैं. उनके पास BMW 7 सीरीज, Audi Q7, रेंज रोवर वोग गाड़ियां हैं. ये सभी हाई इंजन पावर समेत काफी महंगी गाड़ियां हैं.