पॉप सिंगर रिहाना बीते दिनों अपनी टॉपलेस फोटो को लेकर सुर्खियों में रहीं. उनकी यह फोटो इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि उन्होंने भगवान गणेश का पेंडेंट गले में पहना है जिसकी वजह से वे ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. दरअसल, रिहाना ने ये टॉपलेस फोटोशूट एक लग्जरी ब्रैंड के लिए करवाया है. इस इंटरनेशनल स्टार के अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी फिल्म में अपने सीन्स या फिर किसी मैगजीन के लिए टॉपलेस फोटोशूट्स करवा चुकी हैं. आइए जानें उन एक्ट्रेसेज के नाम.
बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन अपनी सेक्सी और ग्लैमरस अदाओं के लिए पॉपुलर हैं. फिल्मों में उनके बोल्ड अंदाज हर किसी को लुभाते हैं. लीजा ने फिल्म रास्कल्स में टॉपलेस सीन दिया था. फिल्म का ये सीन काफी चर्चा में था.
बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट और मॉडल-एक्ट्रेस मंदाना करीमी भी इंटरनेट सेंसेशन रह चुकी हैं. एक्ट्रेस बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं, पर एक दफा उन्होंने अपनी टॉपलेस फोटो शेयर की थी, जिसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं.
एक्ट्रेस एमी जैक्सन आए दिन बिकिनी में अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एमी की एक टॉपलेस फोटोशूट से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं जो कि सोशल मीडिया पर सनसनी मचा चुकी है. प्रेग्नेंसी के दौरान भी एमी का टॉपलेस फोटोशूट काफी वायरल हुआ था.
मल्लिका शेरावत शुरुआत से ही अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाती हैं. वैसे तो मल्लिका फिल्म हिस में भी टॉपलेस नजर आ चुकी हैं, पर इंटरनेशनल मैगजीन FHM के लिए मल्लिका का टॉपलेस अवतार काफी सुर्खियों में था. इस फोटोशूट में मल्लिका ने माथे पर रेड बिंदी और गले में लॉन्ग नेकलेस पहनी हुई थी.
बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी टॉपलेस फोटोशूट की वजह से सुर्खियां बटोर चुकी हैं. उन्होंने फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर फोटोशूट के लिए टॉपलेस पोज दी थी. हालांकि इसके बाद डब्बू को इंटरनेशनल फोटोग्राफर Marie Barsch को कॉपी करने के लिए खूब ट्रोल किया गया था, जिसपर फोटोग्राफर ने बाद में सफाई भी दी थी.
फोटोज- @dabbooratnani_official