बॉलीवुड में अक्सर ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं कि एक्टर्स को एक्ट्रेसेज के मुकाबले में ज्यादा रुपये दिए जाते है. कई बार एक्ट्रेस इस चीज को लेकर आवाज भी उठा चुकी हैं. हालांकि, इंडस्ट्री में कुछ मौके ऐसे भी आए जब एक्ट्रेसेज को एक्टर की तुलना में ज्यादा मोटी रकम मिली. इन एक्ट्रेसेज की लिस्ट में दीपिका पादुकोण, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय जैसी एक्ट्रेसेज शामिल हैं.
ऐश्वर्या-अभिषेक बच्चन
ऐश्वर्या और अभिषेक रियल लाइफ कपल हैं. दोनों की केमिस्ट्री पर्दे पर भी देखने को मिली है. लेकिन ऐश्वर्या राय बच्चन को अभिषेक से ज्यादा पैसे मिले हैं. इस बारे में खुद उन्होंने बताया था. साल 2018 में एक इवेंट के दौरान अभिषेक बच्चन ने कहा था, 'मैंने मेरी पत्नी के साथ 9 फिल्मों में काम किया है. इनमें से आठ में उन्हें मुझसे ज्यादा पैसा दिया गया था. ये एक बिजनेस की बात है. अगर आप बेचने लायक कलाकार हैं तो आपको पैसा भी उसी हिसाब से मिलता है. आप नई एक्ट्रेस होने पर शाहरुख खान के बराबर पैसा नहीं मांग सकते.'
दीपिका-अमिताभ
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने फिल्म पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, छपाक जैसी फिल्में की हैं. उन्होंने अमिताभ के साथ फिल्म पीकू में भी काम किया था, जिसके लिए उन्हें अमिताभ से ज्यादा पैसे मिले थे. फिल्म पिंक के प्रमोशन के दौरान अमिताभ ने ये बताया था कि दीपिका को पीकू के लिए उनसे ज्यादा अमाउंट मिला था.
दीपिका-शाहिद-रणवीर
दीपिका को पीकू के लिए ही नहीं, बल्कि फिल्म पद्मावत के लिए भी शाहिद कपूर और रणवीर सिंह से ज्यादा पे मिली थी.
करीना-सैफ
करीना कपूर खान और सैफ अली खान दो बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं और अपनी शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं. फिल्म कुर्बान के लिए करीना को सैफ से ज्यादा रुपये मिले थे.
कंगना रनौत- इमरान खान
कंगना और इमरान ने फिल्म कट्टी-बट्टी में साथ काम किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए कंगना को इमरान से ज्यादा पैसे मिले थे.
माधुरी-सलमान
सलमान खान और माधुरी की जोड़ी के फैंस दीवाने हैं. दोनों ने फिल्म हम आपके हैं कौन से फैंस दिलों पर जादू बिखेर दिया. माधुरी अपने समय की हाइएस्ट पेड ऐक्ट्रेस में से एक रही हैं. एक बार ट्वीट कर एक्टर अनुपम खेर ने ये बताया था कि माधुरी को फिल्म हम आपके हैं कौन के लिए सलमान से ज्यादा फीस मिली थी. हालांकि, सलमान ने दावा किया कि उन्हें इसके बारे में जानकारी नहीं है, फिर उन्होंने जवाब दिया, 'मुझे नहीं लगता कि यह सच है.'