बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री दूर से जितनी ग्लैमरस और रंगीन लगती है, उसमें सर्वाइव करना उतना ही मुश्किल नजर आता है. इसी ग्लैमरस दुनिया का हिस्सा बनने की चाह लिए रोजाना लोग यहां अपनी किस्मत आजमाते हैं. दूर से खूबसूरत लगने वाली इस फिल्म इंडस्ट्री में कई राज छिपे होते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेसेस ने कई बार इसकी असलियत खोली है. कई अदाकाराओं ने दुनिया के सामने इंडस्ट्री के छिपे सच को बाहर लाया है. आज हम इन्हीं एक्ट्रेसेस और इनके द्वारा बताई इंडस्ट्री की सच्चाई के बारे में जानते हैं...
निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 'मणिकर्णिका' में एक रोल के लिए वह टीम से मिलने गई थीं. इस दौरान वहां पर उनके हॉट लुक्स की चर्चा ज्यादा हो रही थी, जिसके बाद वह दोबारा इस फिल्म की मीटिंग के लिए गई ही नहीं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया है. इसमें नेपोटिज्म से लेकर उनकी इंग्लिश और बोलने के तरीके का मजाक तक शामिल है. कंगना ने यह भी खुलासा किया था कि इंडस्ट्री में लोग बिना कॉम्प्रोमाइज के काम नहीं देते हैं.
एक्ट्रेस हिना खान ने भी मनोरंजन इंडस्ट्री का काला सच उजागर करते हुए बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डिजाइनर टीवी के कलाकारों को अपनी ड्रेसेस देने से ही मना करते हैं और वे इस इंडस्ट्री के लोगों से हीन-भावना रखते हैं.
विद्या बालन भी यह बात कह चुकी हैं कि इंडस्ट्री में कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है कि कलाकारों को इनसिक्योरिटी महसूस होती है.
मल्लिका शेरावत ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें ग्लैमरस एक्ट्रेस के रूप में जाना-पहचाना गया. यहां तक कि उनसे कई एक्टर्स और प्रोड्यूसर्स ने कॉम्प्रोमाइज तक करने के लिए कहा.
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें सलाह दी थी कि वह अपने डॉर्क कॉम्प्लेक्शन से छुटकारा पाने के लिए स्किन व्हाइटनिंग इंजेक्शन लगवाएं, नहीं तो कोई उन्हें काम नहीं देगा.
कुछ महीनों पहले ही राधिका मदान ने खुलासा किया था कि वह 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के ऑडिशन में गई थीं, लेकिन वहां पर उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया गया कि वह सुंदर नहीं दिखतीं.
बॉलीवुड में हीरो के कारण हीरोइन का रिप्लेस होना आम बात है. इंडस्ट्री के इसी सच को सामने लाते हुए एक्ट्रेस ईशा कोपिकर ने बताया था कि एक सुपरस्टार ने उन्हें फिल्म में रिप्लेस कर दिया था.