scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करीना से श्रीदेवी तक, प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेसेज ने किया काम, पूरी की शूटिंग

करीना कपूर-कर‍िश्मा कपूर
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेसेज करीना कपूर और अनुष्का शर्मा इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज एंजॉय कर रही हैं. करीना आए दिन बेबी बंप फ्लॉन्ट करते और प्रेग्नेंसी में वक्त बिताते अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी अपकमिंग मूवी 'लाल सिंह चड्ढा' की शूट‍िंग खत्म की है. प्रेग्नेंसी के इस फेज में भी उन्होंने अपना काम पूरा किया. इससे पहले करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही वीरे दी वेड‍िंग मूवी की शूट‍िंग भी की है. करीना के अलावा कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने प्रेग्नेंसी में अपना काम नहीं छोड़ा आइए जानें. 
 

श्रीदेवी
  • 2/7

फिल्म जुदाई की शूट‍िंग के समय श्रीदेवी ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. प्रेग्नेंसी के बावजूद श्रीदेवी ने पूरी मेहनत और श‍िद्दत से फिल्म पूरी की. बाद में श्रीदेवी ने फिल्म में उर्म‍िला के कैरेक्टर 'जाह्नवी' पर ही अपनी बेटी का नाम जाह्नवी रखा था. 
 

काजोल-अजय देवगन
  • 3/7

वी आर फैमिली फिल्म की शूट‍िंग के समय एक्ट्रेस काजोल प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने फिल्म पूरी की और इसके प्रमोशंस और दूसरे इवेंट्स में भी शामिल हुईं. 
 

Advertisement
जूही चावला
  • 4/7

फिल्म झनकार बीट्स के समय जूही चावला प्रेग्नेंट थीं. फिल्म जून 2003 में रिलीज हुई और इसके एक महीने बाद जूही ने अपने बेटे अर्जुन मेहता को जन्म दिया. इससे पहले फिल्म आमदनी अट्ठन्नी खर्चा रुपैया की शूट‍िंग के समय भी जूही की प्रेग्नेंसी की चर्चा थी. 
 

नंद‍िता दास
  • 5/7

एक्ट्रेस नंद‍िता दास फिल्म 'I am' की शूट‍िंग के वक्त प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने प्रेग्नेंसी से लेकर डिलीवरी तक कैमरे के सामने अपना आधा समय बिताया. 
 

स्काररलेट जोहानसन
  • 6/7

हॉलीवुड एक्ट्रेस स्कारलेट जोहानसन भी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्ख‍ियों में थीं. उन्होंने फिल्म एवेंजर्स: एज ऑफ अल्ट्रॉन्स की शूट‍िंग के समय प्रेग्नेंट थीं. फिल्म में कई जगह उनके बेबी बंप को क्लोज-अन्स, कनसीलिंग कॉस्ट्यूम्स, कैमरा इफेक्ट, एंगल्स और विजुअल्स के जर‍िए कवर-अप किया गया. 
 

अमिताभ बच्चन-जया बच्चन
  • 7/7

फिल्म शोले के समय जया प्रेग्नेंट थीं. एक इंटरव्यू में खुद अमिताभ ये बात कही थी कि शोले में उनकी बेटी श्वेता बच्चन का भी योगदान है. वे हिडेन टैलेंट हैं, ऐसा इसल‍िए क्योंकि जया उस वक्त प्रेग्नेंट थीं. फिल्म में कई जगह जया ने साड़ी से अपना बेबी बंप कवर किया है.  
 

Advertisement
Advertisement