scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब क्रिकेटर्स को बॉलीवुड एक्ट्रेस ने किया क्लीन बोल्ड, फिर शुरू हुई नई पारी

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली,  अथिया शेट्टी ,  क्रिकेटर केएल राहुल
  • 1/9

बॉलीवुड और क्रिकेट का हमेशा से बहुत गहरा रिश्ता रहा है. जब भी बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया की बड़ी हस्तियां एक साथ नजर आती हैं, तो फैंस का दिल भी खुशी से झूम उठता है. क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स के लव अफेयर्स हों या फिर उनकी शादियां, फैंस के लिए इन दो प्रोफेशंस के स्टार्स का मिलन हमेशा से एक ट्रीट की तरह रहा है. 
 

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
  • 2/9

अनुष्का शर्मा- विराट कोहली से लेकर जहीर खान सागरिका तक, कई क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की जोड़ियां देखने को मिल चुकी हैं. इन्हें फैंस का भी बेशुमार प्यार मिला है. अब इस लिस्ट में जल्द ही सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल का नाम भी जुड़ गया है. दोनों स्टार्स ने अपने रिलेशनश‍िप पर काफी समय तक चुप्पी साधे रखी थी पर अब दुनिया के सामने अथ‍िया के लिए केएल राहुल का इजहार-ए-मोहब्बत सामने आ चुका है. 

 अथिया शेट्टी ,  क्रिकेटर केएल राहुल
  • 3/9

अफेयर की खबरों के बीच बीते दिन अथिया शेट्टी और केएल राहुल तड़प के प्रीमियर पर एक साथ नजर आए. अथिया और केएल राहुल का साथ आना उनके रिश्ते को कंफर्म कर रहा है. दोनों ने एक साथ और अथिया की फैमिली संग पैपराजी को पोज भी दिए. अथिया शेट्टी की फैमिली के साथ केएल राहुल की नजदीकियां देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि केएल राहुल भी आने वाले समय मे अथिया शेट्टी का हाथ थाम कर सुनील शेट्टी के दामाद बन सकते हैं. आइए इस खास मौके पर जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में, जो क्रिकेटर्स को बना चुकी हैं अपना हमसफर. 
 

Advertisement
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
  • 4/9

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
 बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी फैंस की सबसे फेवरेट जोड़ियों में से एक है. दोनों ने साल 2018 में गुपचुप तरीके के परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में इटली शादी रचाई थी. अनुष्का और विराट की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं. शादी के बाद दोनों के ग्रैंड रिसेप्शन में कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी. 

सागरिका घाटगे और जहीर खान
  • 5/9

सागरिका घाटगे और जहीर खान
चक दे इंडिया फिल्म से एक्ट्रेस के तौर पर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने क्रिकेटर जहीर खान से शादी की है. युवराज सिंह की शादी में जहीर खान और सागरिका को साथ देखने के बाद दोनों के अफेयर की खबरें वायरल हुई थीं. 9 महीनों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल ने सगाई कर ली थी और फिर शादी करके हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया था.

हेचल कीच और युवराज सिंह
  • 6/9

हेजल कीच और युवराज सिंह
करीना कपूर संग बॉडीगार्ड फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस हेजल कीच और क्रिकेटर युवराज सिंह की जोड़ी भी फैंस की फेवरेट जोड़ियों मे से एक है. युवराज और हेजल 30 नवंबर 2016 को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए थे. 

नताशा स्टानकोविक- हार्दिक पंड्या
  • 7/9

नताशा स्टानकोविक- हार्दिक पांड्या
मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविक ने क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से शादी रचाई है. दोनों ने सीक्रेट वेडिंग करके फैंस को सरप्राइज दिया था. दोनों एक बच्चे के पेरेंट भी बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर कपल की रोमांटिक फोटोज वायरल रहती हैं. 
 

गीता बसरा और हरभजन सिंह अपने बेटी के साथ
  • 8/9

गीता बसरा और हरभजन सिंह
बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा के अफेयर की खबरें भी खूब चर्चा में रही थीं. गीता बसरा और हरभजन ने 8 महीनों तक एक दूसरे को डेट किया था फिर सिख रिती-रिवाजों से शादी रचाई थी. शादी के बाद दिल्ली में कपल ने ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट किया था. कपल दो बच्चों के पेरेंट भी बन चुके हैं. 

 शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान
  • 9/9

शर्मिला टैगोर-मंसूर अली खान

सैफ अली खान के पेरेंट्स भी बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया से तल्लुक रखते हैं. सैफ की मां शर्मिला टैगोर अपने जमाने की बेहतरीन अदाकारा में से एक हैं. शर्मिला टैगोर ने साल 1969 में क्रिकेटर मंसूर अली खान से शादी की थी. 

 

 

(फोटो क्रेडिट- सेलेब्स के इंस्टाग्राम से लिए गए हैं)

Advertisement
Advertisement
Advertisement