साउथ एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी ने द फैमिली मैन 2 से हिंदी ऑडियंस के बीच अपनी एक अगल पहचान बनाई हैं. उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया. वेब शो में वो निगेटिव रोल में थी. उनकी एक्टिंग के साथ साथ जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा है वो है स्टंट, एक्शन सीन्स.
सामंथा ने द फैमिली मैन 2 में सारे स्टंट खुद किए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी. इसके लिए सामंथा ने कड़ी मेहनत की. प्रॉपर ट्रेनिंग ली, तब जाकर उन्होंने स्क्रीन पर शानदार एक्शन कर फैंस के दिलों में जगह बनाई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कई एक्ट्रेसेज ग्लैमरस रोल छोड़कर खुद स्टंट करती नजर आई हैं.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी अपना जलवा दिखा रही हैं. उनकी एक्टिंग स्किल्स को पसंद किया जाता है. वो पर्दे पर खुद से स्टंट परफॉर्म करती भी दिख चुकी हैं. शो Quantico से लेकर डॉन और मैरी कॉम जैसी फिल्मों तक उन्होंने अपने स्टंट खुद से किए हैं.
दीपिका पादुकोण भी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा है. दीपिका भी स्टंट करने से घबराती नहीं हैं. चांदनी चौक टू चाइन और बाजीराव मस्तानी में उनके स्टंट सीक्वेंस देखने को मिले हैं. बाजीराव मस्तानी में तो उन्होंने 20 किलो को आर्मर पहना था.
श्रद्धा कपूर ने एक एड शूट के लिए पावरफुल स्टंट किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज भी शेयर की थीं. वो बिल्डिंग से लटकती नजर आई थीं.
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म दबंग में अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीता. हालांकि, वो एक्शन में भी माहिर हैं. फिल्म अकिरा और फोर्स 2 में उन्हें जबरदस्त स्टंट करते देखा गया था.
एक्ट्रेस कटरीना कैफ को एक्टिंग के साथ-साथ डांसिंग स्टाइल के लिए जाना जाता है. लेकिन कटरीना ने पर्दे पर हर फिल्म के साथ खुद को बेहतर बनाया है. हर फिल्म के साथ उनकी एक्टिंग में मैच्योरिटी देखने को मिली. वो एक था टाइगर, बैंग बैंग, धूम 3 और फैंटम जैसी फिल्मों में कटरीना पावरपैक्ड एक्शन करती नजर आईं. उन्होंने खुद अपने स्टंट किए. बैंग बैंग में कटरीना का जेट स्की एक्शन सीक्वेंस भी उन्होंने खुद परफॉर्म किया था.
कंगना रनौत बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस हैं. उन्होंने हर तरह के रोल्स किए हैं. अब वो फिल्म धाकड़ में एक बार फिर एक्शन करती दिखेंगी. हालांकि, उनका एक्शन अवतार पहले फिल्म रिवॉल्वर रानी, मणिकर्णिका और कृष 3 में देखने को मिल चुका है. वो खुद खतरनाक स्टंट करती नजर आईं.
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को फिल्म धूम 2, जज्बा और जोधा अकबर में जबरदस्त एक्शन करते देखा गया है. जोधा अकबर में उन्होंने तलवारबाजी की.