बॉलीवुड में जगह बनाना जितना मुश्किल है, उतना ही मुश्किल यहां दोस्ती करना भी है. अक्सर नए और पुराने स्टार्स के नाम एक दूसरे के कम्पटीशन के तौर पर जोड़े जाते है, जिसके चलते एक्टर्स के बीच नफरत की भावना आ जाती. तो वहीं कभी किसी निजी कारण के चलते भी ऐसा होता है. बॉलीवुड में एक दूसरे को अपना कम्पटीशन समझना या फिर रिश्तों के चलते एक दूसरे को ना पसंद करना बहुत लम्बे समय से होता आ रहा है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी कुछ एक्ट्रेसेज के बारे में जो एक दूसरे की दुश्मन रह चुकी हैं.
माधुरी दीक्षित और जूही चावला- ये दोनों ही 90s के समय की सबसे सफल अदाकाराओं में से थीं और दोनों एक दूसरे को देखना और एक दूसरे का जिक्र तक होना पसंद नहीं करती थीं. सालों बाद जब फिल्म गुलाब गैंग के लिए जब दोनों को साथ में कास्ट किया गया जाकर दोनों की दोस्ती हुई थी. करण जौहर के चैैट शो कॉफी विद करण में माधुरी और जूही ने इस बारे में बात की थी. तब जूही ने कहा था कि हम एक दूसरे को बिलकुल पसंद नहीं करते थे और कम्पटीशन समझते थे. लेकिन अब हम सोच रहे हैं कि हम बुद्धू थे, हमने पहले साथ काम क्यों नहीं किया.
दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ- दोनों ही बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में गिनी जाती हैं. एक समय था जब दोनों को एक दूसरे से नफरत हुआ करती थी और इसका कारण थे रणबीर कपूर. ऐसी खबरें थीं कि दीपिका और रणबीर के रिश्ते के टूटने के पीछे का कारण कटरीना कैफ थीं. हालांकि अब सालों बाद कटरीना और दीपिका की दोस्ती हो चुकी है. दोनों ने अपनी लड़ाई को सुलझा लिया है. अब कटरीना की दोस्ती रणबीर कपूर से भी अच्छी खासी है.
जया प्रदा और श्रीदेवी- जया प्रदा ने कपिल शर्मा के चैट शो पर बताया था कि भले ही वह श्रीदेवी के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन दोनों एक्ट्रेसेज ऑफस्क्रीन साथ में बैठती भी नहीं थीं. जया ने कहा, 'हम अपने शॉट के बाद सेट के अलग-अलग कोनों में बैठे थे. हम दोनों अच्छी डांसर थीं तो हमारे मन में था कि दूसरा हमारा कम्पटीशन है. एक दिन जीतेन्द्र जी ने हमें एक कमरे में बंद कर दिया था कि तुम दोनों आपस में बात करो, हमने तब भी बात नहीं की थी. हालांकि अब जब श्रीदेवी दुनिया में नहीं हैं तो मैं उन्हें मिस करती हूं.''
दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा- इन दोनों एक्ट्रेसेज के बीच कड़वाहट का कारण रणवीर सिंह थे. खबर थीं कि रणवीर सिंह ने किसी अन्य एक्ट्रेस के लिए अनुष्का शर्मा से रिश्ता खत्म कर लिया था और वो अन्य एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण थीं. यूं तो दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं लेकिन आज भी दीपिका और अनुष्का के बीच खास दोस्ती नहीं हुई है. हालांकि जब अनुष्का, दीपिका-रणवीर के वेडिंग रिसेप्शन में गई थीं तब रणवीर सिंह ने खुशी जरूर जताई थी.
करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा- इन दोनों एक्ट्रेसेज के बीच ऐसा बहुत कुछ हुआ है, जिसकी वजह से दोनों में दुश्मनी हुई थी. करीना ने एक बार प्रियंका के एक्सेंट को नकली कहा था. तो वहीं एक और बार प्रियंका पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह रानी मुखर्जी के अलावा किसी को अच्छा नहीं मानतीं. दोनों के बीच नफरत तब ज्यादा बढ़ गई थी जब फिल्म ऐतराज में प्रियंका चोपड़ा को उनके काम के लिए सराहना मिली. इस फिल्म में करीना ने भी अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन उनके लिए कोई तारीफ नहीं आई. दोनों के बीच एक समय पर शाहिद कपूर भी आए थे. हालांकि करण जौहर के शो कॉफी विद करण 6 में दोनों को साथ देखा गया था. दोनों ने साथ में काफी मस्ती की थी. इसके अलावा प्रियंका अपनी बॉलीवुड फिल्म द स्काई इज पिंक के प्रमोशन के लिए करीना के शो नच बलिए पर भी पहुंची थीं. इससे साफ जाहिर हो गया था कि दोनों एक्ट्रेसेज में दोस्ती हो गई है.
सोनम कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन- इन दोनों के बीच तनाव का सिलसिला तब शुरू हुआ जब सोनम कपूर ने ऐश्वर्या को आंटी कहकर बुलाया था. ऐश्वर्या को यह बात बुरी लगी थी और तबसे दोनों के बीच कैट फाइट की शुरू हुई थी. भले ही सोनम ने माफी मांग ली हो लेकिन फिर भी कहानी बहुत आगे बढ़ चुकी थी. उस समय दोनों ही Loreal के लिए कान्स फिल्म फेस्टिवल जाने वाली थीं और ऐश्वर्या ने सोनम के साथ रेड कारपेट पर वॉक करने से मना कर दिया था. इसके चलते सोनम काफी खफा हो गई थीं. आज भी दोनों के बीच खास दोस्ती नहीं है.