चलो कटरीना कैफ की तो शादी हो गई. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार कटरीना को विक्की कौशल अपनी दुल्हनियां बनाकर ले गए. कटरीना के बाद इंडस्ट्री में और भी कई एक्ट्रेसेज हैं जिन्हें दुल्हन बना देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन्हें अगर मोस्ट एलिजिबेल बैचलर एक्ट्रेस कहेंगे तो गलत नहीं होगा. जानते हैं उन एक्ट्रेसेज के बारे में जिनकी शादी का लोगों को इंतजार है.
सुष्मिता सेन
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के हुस्न के चर्चे रहते हैं. एक्ट्रेस ने अब तक कई सेलेब्स को डेट किया है. आजकल वे मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही हैं. रोहमन के साथ सुष्मिता की शादी की खबरें आती रहती हैं. देखना होगा रोहमन के साथ सुष्मिता का रिश्ता शादी के पड़ाव तक पहुंच पाता है या नहीं.
कंगना रनौत
धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत का कई सेलेब्स संग अफेयर रह चुका है. काफी वक्त से कंगना रनौत के डेटिंग को लेकर कोई खबर नहीं आई है. कंगना कई बार अपने शादी करने की बात कर चुकी हैं. इसी साल उन्होंने एक समिट में कहा था कि वो आने वाले 5 सालों में खुद को एक पत्नी, मा के रूप में देखना चाहती हैं. कंगना ने ये भी हिंट दिया कि वो किसी को डेट कर रही हैं. लेकिन किसे इसका खुलासा एक्ट्रेस ने नहीं किया.
श्रद्धा कपूर
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की शादी की खबरें इन दिनों मीडिया में छाई हुई हैं. वे फोटोग्राफर Rohan Shrestha को डेट कर रही हैं. कई बार उन्हें साथ में स्पॉट किया गया है. श्रद्धा की एक दफा लव चैट का स्क्रीनशॉट भी सामने आया है. जिस तरह से दूसरी एक्ट्रेसेज की शहनाइयां बज रही हैं, उसे देख लगता है श्रद्धा भी जल्द शादी कर लेंगी.
आलिया भट्ट
बी-टाउन की सबसे क्यूट एक्ट्रेस आलिया भट्ट की शादी सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बन गई है. पिछले दो सालों से एक्ट्रेस की उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर संग शादी की खबरें आ रही हैं. हर बार दोनों की शादी पोस्टपोन हो जाती है. लेकिन अब लगता है अगले साल 2022 में वे और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध कर रहेंगे. दोनों का नया आशियाना भी बन रहा है.
मौनी रॉय
नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉलीवुड में भी अपना दबदबा कायम कर चुकी हैं. मौनी रॉय फिल्मों में काम कर सबका दिल जीत रही हैं. अब वो पर्सनल लाइफ में भी आगे बढ़ने की प्लानिंग कर रही हैं. खबरें हैं कि मौनी रॉय अगले साल जनवरी में अपने बॉयफ्रेंड Suraj Nambiar से शादी करेंगी.
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने जबसे एक्टर अर्जुन कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है, तभी से उनकी शादी की अटकलें तेज हैं. मलाइका की पहले शादी हो चुकी है. वो अरबाज खान संग शादीशुदा रिश्ते में रह चुकी हैं. लेकिन उनका तलाक हो चुका है. मलाइका-अर्जुन दोनों ही अपनी शादी को अफवाह बता चुके हैं.