scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

नेहा धूपिया से फराह खान तक, 35 की उम्र के बाद मां बनीं ये एक्ट्रेस

पति संग अनिता
  • 1/7


टीवी एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बड़े खूबसूरत तरीके से इस गुडन्यूज को फैंस के साथ शेयर किया. अनिता 39 साल की हैं. उन्‍होंने बिना किसी फर्टिलिटी ट्रीटमेंट के नैचुरली कंसीव किया है.
 

पति संग अनिता
  • 2/7


इस बारे में बात करते हुए अनिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा- एक बार जब मैंने नैचुरली कंसीव किया, तो मुझे महसूस हुआ कि उम्र सिर्फ एक संख्या है. आपको मानसिक और शारीरिक रूप से फिट होने की जरूरत है. जो नसीब में लिखा होता है वो ही होता है. बता दें कि बॉलीवुड की भी ऐसी कई स्टार्स हैं जो  40 की उम्र के आसपास मां बनीं. 
 

रागेश्वरी लूंबा
  • 3/7

अभिनेत्री, गायिका और 'बिग बॉस' की प्रतियोगी रह चुकी रागेश्वरी लूंबा ने 2016 में लंदन में एक प्‍यारी सी बेटी को जन्‍म दिया था.  उन्‍होंने सुधांशु के साथ 27 जनवरी 2014 को शादी की थी. 40 साल की उम्र में मां गर्भवती होने पर रागेश्‍वरी ने एक इंटरव्‍यू में महिलाओं के लिए एक बहुत ही शक्तिशाली मैसेज भी दिया है जिसमें उन्‍होंने कहा कि हमें जून 2015 में पता चला कि मैं प्रेग्‍नेंट हूं और इस दिन मेरी मां का जन्‍मदिन था. सुधांशु बहुत खुश और भावुक थे. मैं 40 की उम्र में प्राकृतिक रूप से गर्भवती थी. इस बात को मैं उन सभी महिलाओं के बीच पहुंचाना चाहती हूं जो ये सोचती हैं कि अब उनके पास टाइम नहीं है. ऐसा मत सोचें अपने शरीर और खुद पर विश्‍वास बनाएं रखें. 

Advertisement
फैमिली संग नेहा
  • 4/7


एक्ट्रेस नेहा धूपिया 38 साल की उम्र में मां बनी. वो एक बेटी की मां हैं. बता दें नेहा धूपिया और अंगद बेदी की शादी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. दोनों की गुपचुप तरीके से हुई शादी ने सभी को चौंका दिया था. शादी के कुछ समय बाद ही नेहा ने अपनी प्रेग्नेंसी का भी ऐलान कर दिया था. 

लीजा रे
  • 5/7


एक्ट्रेस लीजा रे ने 2009 में कैंसर का इलाज करवाया था. काफी समय तक कैंसर से लड़ने के बाद लीजा 2010 में कैंसर जैसी बीमारी से पूरी तरह मुक्त हो गई थीं. सितंबर, 2018 में लीजा सैरोगेसी की मदद से ट्विन्स बच्चों की मां बनी थी. लीजा ने एक इंटरव्यू के दौरान कैंसर से लड़ने की कहानी और बच्चों के बारे में कई बातें साझा की थी. बता दें कि लीजा 46 साल की उम्र में मां बनी थीं.

फराह खान
  • 6/7


निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान 43 साल की उम्र में आईवीएफ के माध्यम से तीन बच्चों की मां बनी थीं. वो अक्सर बच्चों के साथ फोटोज शेयर करती रहती हैं.

फैमिली संग ऐश्वर्या
  • 7/7

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन 2015 में एक बेटी की मां बनीं. उनकी बेटी का नाम आराध्या बच्चन हैं. उस वक्त ऐश्वर्या 37 साल की थीं.

Advertisement
Advertisement