राजनीति और बॉलीवुड का गहरा नाता रहा है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपने फैन बेस को देखते हुए राजनीति में किस्मत आजमाने का फैसला किया. ऐसे में कई एक्ट्रेसेज भी मैदान में उतरीं. टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से हाथ मिलाया है. हम बता रहे हैं उन एक्ट्रेसेज के बारे में, जिन्होंने कांग्रेस पर भरोसा कर उसे ज्वॉइन किया था.
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने 27 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी को ज्वॉइन किया है. कांग्रेस पार्टी के मुंबई के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से उनका स्वागत करते हुए ट्वीट किया गया था.
Indian Television Industry actress Smt @iamkamyapunjabi today in presence of Mumbai Congress President Shri @BhaiJagtap1 Joined @INCIndia , We welcome her in Congress party. pic.twitter.com/mDkKaRM9JY
— Mumbai Congress (@INCMumbai) October 27, 2021
बिग बॉस की चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक अर्शी खान ने भी कांग्रेस का हाथ थामा था. हालांकि ये साथ ज्यादा समय नहीं चल पाया. अर्शी ने अपने काम के लिए कांग्रेस से नाता तोड़ दिया था.
नफीसा अली ने कांग्रेस को ज्वॉइन किया था. हालांकि समाजवादी पार्टी के लिए उन्होंने 2004 में कांग्रेस से किनारा कर लिया था. नफीसा ने समाजवादी पार्टी के टिकट से दक्षिण कोलकाता सीट के लिए लोक सभा चुनाव लड़ा था. लेकिन वह इसमें हार गईं. 2009 में नफीसा ने कांग्रेस में वापसी कर ली थी.
उर्मिला मतोंडकर ने 2019 कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लोक सभा चुनाव लड़ा था. राहुल गांधी ने पार्टी में खुले दिन से उर्मिला का स्वागत किया था. लेकिन उर्मिला चुनाव हार गई थीं. सितम्बर 2019 में उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया था. दिसंबर 2020 में उर्मिला ने कांग्रेस का शिव सेना को ज्वॉइन किया था.
सीनियर एक्ट्रेस वैजयंती माला ने 1984 और 1989 में कांग्रेस के टिकट पर दक्षिण चेन्नई से चुनाव जीता था. 1999 में वैजयंती माला ने कांग्रेस के प्राइमरी मेंबर पद से इस्तीफा दे दिया था. सितम्बर 1999 में वैजयंती माला ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वॉइन किया था.
कन्नड़ और तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस राम्या स्पंदन ने 2012 में इंडियन युथ कांग्रेस को ज्वॉइन किया था. 2013 में कर्णाटक के मांड्या के चुनाव जीतकर उन्होंने पार्लियामेंट में जगह बनाई. 2017 में कांग्रेस की नेशनल लेवल की डिजिटल टीम का हेड राम्या को बनाया गया था. 2018 में अफवाह उड़ी थी कि राम्या ने इस पद को छोड़ दिया है.
शिल्पा शिंदे ने फरवरी 2019 में लोक सभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी. इसके बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया था.
तेलुगू फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस विजय शांति ने बीजेपी और AIADMK का सालों तक हिस्सा रहने के बाद कांग्रेस का हाथ थामा था. 2014 में उन्होंने कांग्रेस की तरफ से जनरल इलेक्शन लड़ा और हार गईं. नवंबर 2020 में विजय शांति ने कांग्रेस को छोड़ एक बार फिर बीजेपी को ज्वॉइन कर लिया था.