scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

यामी गौतम से दिशा परमार तक, ये एक्ट्रेस इस साल मनाएंगी अपना पहला करवा चौथ

दिशा परमार यामी गौतम
  • 1/10

हमारे देश में कई त्योहार मनाए जाते हैं, जिनकी अपनी अहमियत है. करवा चौथ भी साल के अहम त्योहारों में से एक है. करवा चौथ को देशभर की सुहागिनें मनाती हैं. हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद व्रत को तोड़ती हैं.

करवा चौथ के त्योहार को आम जनता के साथ-साथ टीवी और बॉलीवुड के सेलेब्स भी मनाते हैं. हर किसी के लिए अपना पहला करवा चौथ खास होता है. इस साल करवा चौथ, 24 अक्टूबर को है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं इस साल कौन-सी एक्ट्रेसेज अपना पहला करवा चौथ मनाने वाली हैं.

सुगंधा मिश्रा, संकेत भोसले
  • 2/10

कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा ने अपने बॉयफ्रेंड संकेत भोसले के साथ 26 अप्रैल 2021 को शादी की थी. दोनों की शादी पंजाब में परिवार की मौजूदगी में हुई. इस साल सुगंधा अपना पहला करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगी.

यामी गौतम आदित्य धर
  • 3/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने 4 जून 2021 को डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी. दोनों की शादी बेहद सादगी से परिवार की मौजूदगी में हुई थी. इस साल यामी का पहला करवा चौथ होगा. यामी सभी कुछ रीति रिवाज से कर रही हैं, ऐसे में उनके सेलिब्रेशन देखने लायक होगा. 

Advertisement
वरुण धवन नताशा दलाल
  • 4/10

वरुण धवन ने अपनी बचपन की दोस्त और गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी 2021 को शादी की थी. नताशा और वरुण का पहला करवा चौथ इस साल है. दोनों के क्यूट अंदाज को देखना दिलचस्प होगा.

रिया कपूर करण बूलानी
  • 5/10

अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर ने 14 अगस्त 2021 को बॉयफ्रेंड करण बूलानी संग शादी रचाई थी. शादी के बाद अब रिया कपूर का पहला करवा चौथ होने वाला है. हालांकि रिया ने साफ कर दिया है कि वह करवा चौथ नहीं मनाएंगी. उन्होंने एक पोस्ट के जरिये इस बारे में बात की थी और कहा था कि वह ऐसी चीजों को प्रमोट नहीं करना चाहतीं. यह उनके लिए नहीं है. 

आदित्य नारायण, श्वेता अग्रवाल
  • 6/10

सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से 1 दिसंबर 2020 को शादी की थी. इस साल दोनों अपना पहला करवा चौथ मनाने वाले हैं. 

दीया मिर्जा
  • 7/10

दीया मिर्जा ने अपने बॉयफ्रेंड वैभव रेखी से 15 फरवरी 2021 को शादी की थी. दीया की शादी में कन्यादान और विदाई जैसी रस्मों को नहीं किया गया था. इसके चलते यह शादी काफी चर्चित भी रही थी. इससे उन्होंने एक बड़ा उदाहरण भी कायम किया था. अब दीया का पहला करवा चौथ आ रहा है, जिसे वह मनाती हैं या नहीं ये बात देखने वाली होगी.

राहुल वैद्य दिशा परमार
  • 8/10

सिंगर और रियलिटी शो स्टार राहुल वैद्य और एक्ट्रेस दिशा परमार ने 16 जुलाई 2021 को शादी की थी. यह दिशा का पहला करवा चौथ है. फैंस को उम्मीद है कि अपनी शादी की तरह इस कपल ने करवा चौथ पर भी कुछ स्पेशल सोच रखा है. दोनों का रोमांटिक अंदाज काफी पसंद किया जाता है. 

काजल अग्रवाल गौतम किचलू
  • 9/10

काजल अग्रवाल और गौतम किचलू ने 30 अक्टूबर 2020 को शादी की थी. दोनों ने हनीमून पीरियड एन्जॉय किया और साथ में एक साल का सफर भी पूरा करने वाले हैं. यह काजल और गौतम का पहला करवा चौथ होगा. 

Advertisement
अंगिरा धर
  • 10/10

एक्ट्रेस अंगीरा धर ने 30 अप्रैल 2021 को डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. अंगीरा का यह पहला करवा चौथ होगा. अंगीरा धर को बैंड बाजा बारात, कमांडो 3 और लव पर स्क्वायर फीट जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है. 

Advertisement
Advertisement