scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कोई बिजनेसमैन तो कोई एक्टर, ये हैं बॉलीवुड स्टार्स के फेमस दामाद, क्या आप जानते हैं?

अमिताभ बच्चन
  • 1/11

बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में फैंस जानने के लिए अक्सर बेसब्र रहते हैं. सेलिब्रिटीज के साथ-साथ उनके परिवार के बारे में भी फैंस जानना चाहते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स के बच्चे भी उन्हीं की तरह फेमस हैं. अपने बच्चों की शादी भी सेलेब्स ने जाने-माने लोगों से करवाई है. आज हम आपको बॉलीवुड सेलेब्स के दामादों से मिलवा रहे हैं.

अमिताभ बच्चन - निखिल नंदा 

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन की शादी निखिल नंदा से की थी. निखिल एक कामयाब बिजनेसमैन हैं. वह एस्कॉर्ट्स ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. श्वेता और निखिल के दो बच्चे हैं - नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा.

धर्मेंद्र
  • 2/11

धर्मेंद्र - भरत तख्तानी 

सीनियर एक्टर धर्मेंद्र का जादू आज भी फैंस के सिर चढ़कर बोलता है. धर्मेंद्र की दो बेटियां जो हमेशा से लाइमलाइट में रही हैं, वो हैं ईशा और अहाना देओल. एक्ट्रेस ईशा देओल ने भरत तख्तानी नाम के बिजनेसमैन से शादी की थी. वहीं अहाना ने वैभव वोहरा से शादी की थी. वैभव Continental Carriers Pvt Ltd के डायरेक्टर हैं.

अनिल कपूर
  • 3/11

अनिल कपूर - आनंद आहूजा

अनिल कपूर अपने परिवार के बेहद करीब हैं. अनिल ने सुनीता कपूर से शादी की थी. दोनों के तीन बच्चे हैं. दो बेटियां- सोनम और रिया कपूर और एक बेटा - हर्षवर्षन कपूर. सोनम ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की है. वहीं रिया कपूर ने प्रोड्यूसर करण बूलानी संग ब्याह रचाया है. सोनम और आनंद जल्द ही अपने पहले बच्चे के पेरेंट्स बनने वाले हैं.

Advertisement
सुनील दत्त
  • 4/11

सुनील दत्त - कुमार गौरव 

कम ही लोग जानते हैं कि संजय दत्त के दोस्त कुमार गौरव असल में उनके जीजा भी हैं. कुमार गौरव ने सुनील दत्त और नरगिस की बेटी नम्रता दत्त से शादी की थी. उनकी साची और सिया नाम की दो बेटियां हैं.

ऋषि कपूर
  • 5/11

ऋषि कपूर - भरत साहनी

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी भी अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रिद्धिमा के 'मिस्टर साहनी' कौन हैं? ऋषि और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा ने साल 2006 में दिल्ली के बिजनेसमैन भरत साहनी से शादी की थी. दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम समारा है.

अजय देवगन
  • 6/11

तनूजा - अजय देवगन 

बॉलीवुड की महान अदाकारा रहीं तनूजा की बेटी काजोल ने अजय देवगन से शादी की है. अजय बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं. साथ ही अपनी सास तनूजा संग अच्छा बॉन्ड भी शेयर करते हैं. अजय और काजोल के दो बच्चे हैं.

धनुष
  • 7/11

रजनीकांत - धनुष 

साउथ और बॉलीवुड के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने तमिल फिल्मों के टॉप एक्टर धनुष से शादी की थी. दोनों के दो बेटे हैं - लिंगा और यात्रा. ऐश्वर्या और धनुष ने इसी साल अलग होने का ऐलान किया था.

अक्षय कुमार
  • 8/11

राजेश खन्ना - अक्षय कुमार 

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का इंडस्ट्री में अपना रुतबा था. एक समय था जब राजेश के नाम खून की चिट्ठियां उनकी फीमेल फैंस लिखा करती थीं. कुछ ने तो उनकी तस्वीरों से ही शादी कर ली थी. राजेश खन्ना ने एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया से शादी की थी. दोनों की बेटी ट्विंकल खन्ना हैं, जिन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी कहलाने वाले अक्षय कुमार से शादी की है. राजेश और अक्षय काफी करीब हुआ करते थे.

आलिया भट्ट
  • 9/11

महेश भट्ट - रणबीर कपूर

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट, कपूर खानदान की बहू हैं. आलिया ने ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर से शादी की है. रणबीर, बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं. जल्द ही आलिया और रणबीर, फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ दिखेंगे.

Advertisement
रणधीर कपूर, सैफ अली खान
  • 10/11

रणधीर कपूर - सैफ अली खान 

पटौदी और कपूर परिवार के एक होने की वजह सैफ अली खान और करीना कपूर थे. रणधीर कपूर और बबिता की छोटी बेटी करीना ने 2012 में शर्मीला टैगोर के बेटे सैफ अली खान से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं - तैमूर और जेह. 

आयुष शर्मा
  • 11/11

सलीम खान - आयुष शर्मा 

बॉलीवुड के फेमस स्क्रीन राइटर सलीम खान की बेटी अर्पिता खान ने आयुष शर्मा से शादी की है. आयुष एक पॉलिटिकल परिवार का हिस्सा हैं. साथ ही वह एक्टर भी हैं. आयुष को अर्पिता के भाई सलमान खान ने बॉलीवुड में ब्रेक दिया था.

Advertisement
Advertisement