scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Bollywood Celebs Diwali Celebration: बॉलीवुड कपल्स की धमाकेदार दिवाली, छाया एक्ट्रेसेज का ट्रेडिशनल लुक

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
  • 1/16

बॉलीवुड में साल 2021 की दिवाली धूमधाम से सेलिब्रेट की गई. अमेरिका में प्रियंका चोपड़ा की दिवाली पूजा हो या इंडिया में करीना कपूर का दिवाली सेलिब्रेशन, सोशल मीडिया पर इस फेस्टिवल का जश्न मनाते सेलेब्स की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कई कपल्स ने साथ में दिवाली मनाई. दिवाली की रौनक के बीच सेलेब्स के ट्रेडिशनल लुक्स ने माहौल में चार चांद लगाए. जानते हैं कैसी रही सेलेब्स की दिवाली और उनके दिवाली लुक के बारे में.

प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
  • 2/16


प्रियंका चोपड़ा ने विदेश में दिवाली मनाई. प्रियंका ने पति निक जोनस और परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेट की. प्रियंका ने इंस्टा पर दिवाली पूजा करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. पिंक कलर की साड़ी में प्रियंका गॉर्जियस लग रही हैं. वहीं व्हाइट कुर्ते में निक हैंडसम दिखे.
 

करीना कपूर
  • 3/16

करीना कपूर ने फैमिली संग दिवाली मनाई. पिंक कलर के सूट में करीना स्टनिंग लगीं. सैफ और तैमूर एक जैसे कलर के कुर्ता पायजामा में दिखे. सैफीना की इस फोटो में हाईलाइट रहे जेह. जेह की ये पहली दिवाली थी.
 

Advertisement
करीना-करिश्मा
  • 4/16

करीना ने अपनी फैमिली के अलावा बहन करिश्मा कपूर के साथ भी दिवाली मनाई. दोनों बहनों की ये तस्वीर सामने आई हैं. करीना-करिश्मा दोनों ही एथनिक लुक में गजब ढा रही हैं.

करीना, जेह
  • 5/16

करिश्मा ने करीना कपूर के छोटे बेटे जेह की क्यूट फोटो पोस्ट की है. जेह अपनी मौसी करिश्मा की गोद में बैठकर पोज दे रहे हैं. जेह के लुक्स काफी हद तक उनकी मां करीना से मेल खाते हैं.

ऋतिक रोशन
  • 6/16

ऋतिक रोशन ने अपने पूरे परिवार के साथ दिवाली मनाई. ऋतिक ब्लैक शर्ट और डेनिम जीन्स में हैंडसम लग रहे हैं. 
 

काजोल और अजय देवगन
  • 7/16

काजोल और अजय देवगन ने बच्चों संग दिवाली धूमधाम से मनाई. साड़ी में काजोल बेहद खूबसूरत दिखीं. उनके बेटे युग और अजय देवगन मैचिंग कुर्ता-पायजामा में नजर आए.

यामी गौतम और आदित्य धर
  • 8/16

न्यूली मैरिड कपल यामी गौतम और आदित्य धर के लिए ये दिवाली काफी खास रही. शादी के बाद उनकी पहली दिवाली जो थी. यामी ने दीयों के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

शनाया कपूर
  • 9/16

संजय और माहीप कपूर की बेटी शनाया कपूर का स्टनिंग लुक देखने को मिला. ग्रीन कलर की साड़ी में शनाया ग्लैमरस लगीं. शनाया ने हैवी ईयरिंग्स बैंगलस, स्मोकी आईमेकअप, हेयर बन से अपने लुक को कंप्लीट किया.
 

Advertisement
कटरीना कैफ
  • 10/16

कटरीना कैफ ने अपनी मां और बहन ईसाबेल संग दिवाली मनाई. कटरीना के दिसंबर के पहले हफ्ते में विक्की कौाशल से शादी करने की खबरें हैं. अगर ये बात सच हुई तो कटरीना की शादी से पहले ये आखिरी दिवाली मानी जााएगी.
 

नील नितिन मुकेश
  • 11/16

नील नितिन मुकेश ने परिवार के साथ दिवाली मनाई. नील तस्वीर में बेटी को गोद में उठाए नजर आ रहे हैं. 
 

दीपिका पादुकोण
  • 12/16


दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिह संग धूमधाम से दिवाली मनाई. लाइट पिंक कलर के आउटफिट में दीपिका गॉर्जियस लगीं.

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर
  • 13/16


बॉलीवुड के पावरफुल कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दिवाली के दिन साथ में स्पॉट हुए. कुर्ता पायजामे में अर्जुन के साथ मलाइका साड़ी में दिखीं. पिंक साड़ी में मलाइका स्टनिंग दिखीं. कपल साथ में मेड ऑफ ईच अदर लगा.

जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर
  • 14/16


जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर दिवाली के दिन पिता बोनी कपूर के साथ अनिल कपूर के घर हुई दिवाली पार्टी में पहुंचीं. ग्रीन साड़ी में जाह्नवी और बेबी पिंक लहंगे में खुशी बेहद खूबसूरत लगीं.

 मौनी रॉय
  • 15/16

गॉर्जियस मौनी रॉय ने अपने दोस्तों संग दिवाली मनाई. वे आमना शरीफ के साथ इस फेस्टिवल को एंजॉय करती दिखीं. मौनी मरून कलर की रफल साड़ी में किसी डीवा से कम नहीं लगीं.

Advertisement
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
  • 16/16

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने साथ में दिवाली मनाई. ब्लू कलर के लहंगे में आलिया की खूबसूरती का जवाब नहीं. रणबीर संग रोमांटिक पोज देते हुए आलिया नजर आईं. दोनों साथ में एडोरेबल लगे.
 

Advertisement
Advertisement