scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जब सेलेब्स ने दिए इतने महंगे तोहफे, किसी को बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट तो किसी को BMW

कंगना रनौत अपने भाई-बहन के साथ
  • 1/8

कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी बहन रंगोली चंदेल, भाई अक्षत समेत दो कज‍िन्स को फ्लैट्स गिफ्ट किए. चारों ही फ्लैट्स चंडीगढ़ के पॉश इलाके में हैं और महंगे हैं. इन चारों फ्लैट्स के लिए कंगना को 4 करोड़ रुपये लगे. जिस तरह से कंगना ने अपने भाई-बहन को इतने महंगे गिफ्ट्स दिए, ठीक वैसे ही बॉलीवुड के अन्य सेलेब्स ने भी दूसरों को महंगे गिफ्ट्स दिए हैं.

अमिताभ बच्चन
  • 2/8

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने इंडस्ट्री में अपना रुतबा अपने अभ‍िनय और शालीन व्यवहार के जर‍िए हमेशा बनाए रखा. सालों पहले 1982 में फिल्म सत्ते पे सत्ता में काम करने के लिए डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने अमिताभ को 'जलसा' गिफ्ट किया था. अमिताभ का घर जलसा 10125 स्क्वैयर फीट का है. 

शाहरुख खान
  • 3/8

शाहरुख खान ने फ‍िल्म Ra One में अपने एक को-स्टार को  BMW 7 series गाड़ी तोहफे में दिया था. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने सुपरस्टार रजनीकांत को रा वन में कैम‍ियो अपीयरेंस के लिए इतना महंगा तोहफा दिया था. वहीं खबर ये भी थी कि एक्टर ने अर्जुन रामपाल और डायरेक्टर अनुभव स‍िन्हा को भी BMW गिफ्ट किया था. इस गाड़ी की कीमत 1 करोड़ से शुरू होती है. 

Advertisement
अलवीरा-सलमान खान
  • 4/8

कुछ सालों पहले रिपोर्ट्स थीं कि सलमान खान ने अपनी बहन अलवीरा अग्न‍िहोत्री को मुंबई में एक पेंटहाउस गिफ्ट किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस पेंटहाउस की कीमत उस वक्त 10 करोड़ से 16 करोड़ तक की बताई जाती है. 

क‍िरण राव-आम‍िर खान
  • 5/8

आमिर खान ने पत्नी किरण राव को काफी महंगा हॉलीडे ट्र‍िप तोहफे में दिया था. उन्होंने किरण को राव को अमेर‍िका के बेहद पॉश और महंगे इलाके Beverly Hills में ग्रैंड हॉलीडे गिफ्ट किया था. खबरों के मुताबिक इसके लिए आमिर ने 75 करोड़ रुपये लगाए थे. 

अभ‍िषेक-ऐश्वर्या और आराध्या
  • 6/8

अभ‍िषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का अपनी बेटी आराध्या के लिए प्यार सभी जानते हैं. कपल ने बेटी के पहले जन्मदिन पर उसे ब्राइड रेड Mini Cooper S गाड़ी गिफ्ट में दी थी.

अमिताभ बच्चन अपनी Rolls Royce Phantom गाड़ी द‍िखाते हुए
  • 7/8

अमिताभ बच्चन ने विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म एकलव्य में काम किया था. इस फिल्म में अमिताभ की एक्ट‍िंग से प्रभाव‍ित होकर विधु ने उन्हें  Rolls Royce Phantom गाड़ी तोहफे में दी थी. बाद में अमिताभ द्वारा 3.5 करोड़ में इस गाड़ी को बेचने की खबर भी आई थी.  

श‍िल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
  • 8/8

श‍िल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भले ही बॉलीवुड का हिस्सा नहीं हैं पर उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड सेलेब से कम नहीं है. राज ने अपनी पत्नी श‍िल्पा को दुबई स्थ‍ित बुर्ज खलीफा का 19वां अपार्टमेंट गिफ्ट किया था. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक श‍िल्पा ने अपनी इस प्रॉपर्टी को बाद में बेच दिया. 

Advertisement
Advertisement