फिल्मों में एक्टर्स जो भी पहनते हैं या जो भी इस्तेमाल करते हैं वो खास बन जाता है. या कहे ट्रेंड सेटर बन जाता है. मार्केट में इन प्रॉप्स या आउटफिट्स के रेपलिका आइटम धड़ल्ले से बिकने लगते हैं. फैंस की इसी दीवानगी को देखते हुए कई स्टार्स फिल्मी पर्दे पर इस्तेमाल की गई चीजों को नीलामी के लिए डाल देते हैं. जानते हैं स्टार्स की कुछ ऐसी चीजों के बारे में जो लाखों- करोड़ों रुपये में बेची गईं.
सलमान खान ने फिल्म मुझसे शादी करोगे के सुपरहिट गाने 'जीने के हैं चार दिन में' टॉवेल लेकर डांस किया था. हमेशा ही अपने डांस मूव्स को लेकर कुछ अलग करने वाले सलमान खान का ये हुक स्टेप जबरदस्त हिट रहा था. सलमान के इस टॉवेल को नीलाम किया गया था. इसकी कीमत 1.42 लाख रुपये हासिल की गई थी. हॉन्गकॉन्ग के एक फैन ने इसे खरीदा था.
जुलाई 2012 में ओशियान फिल्म फेस्ट में लगान फिल्म में इस्तेमाल किए गए आमिर खान के बैट को साइन कर नीलाम किया था. इस पर आमिर समेत पूरी टीम के साइन थे. ये बैट 1,56,000 रुपये में बिका था. वहीं लाहौर में इस बैट की नीलामी की गई थी जहां इसे 6 मिलियन में खरीदा गया था.
फिल्म देवदास में माधुरी दीक्षित की अदाओं ने सभी को मार डाला था. संजय लीला भंसाली की फिल्म में जिस तरह सेट आलीशान होते हैं उसी तरह स्टार्स के आउटफिट भी कम ग्रैंड नहीं होते. खबरों के मुताबिक, माधुरी का सॉन्ग मार डाला में पहना ग्रीन लहंगा नीलामी में 3 करोड़ का बिका था.
क्या हो जब एक स्टार ही स्टार का फैन निकले. आमिर खान ने दिग्गज एक्टर शम्मी कपूर की फिल्म जंगली में पहनी जैकेट को खरीदा था. आमिर ने इस जैकेट को 88 हजार में खरीदा था. ये जैकेट शम्मी कपूर ने गाने याहू में पहनी थी.
सनी लियोनी ने फिल्म जिस्म 2 में अपने ग्लैमरस अंदाज से सनसनी मचाई थी. डायरेक्टर पूजा भट्ट ने मूवी में सनी के पहने लॉन्जरी को चैरिटी के लिए नीलाम किया था. ये नीलामी ट्विटर पर की गई थी.
करीना कपूर खान ने फिल्म हीरोइन में पिंक और ब्लैक कलर की खूबसूरत साड़ी पहनी थी. ये साड़ी पहन करीना कपूर बेहद ग्लैमरस लगी थीं. इस गाने के साथ साथ करीना कपूर का लुक भी हिट हुआ था. मार्केट में इस साड़ी की डिमांड बढ़ी थी. इस साड़ी को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था. इस साड़ी को चैरिटी के लिए सेल किया गया था.
माधुरी दीक्षित ने फिल्म बेटा के गाने धक धक करने लगा में जो पीली साड़ी पहनी थी, उसे भला कौन भूल सकता है. गाने के साथ साथ माधुरी की ये साड़ी भी हिट रही थी. ये आइकॉनिक पीली साड़ी को 80 हजार रुपये में नीलाम हुई थी. इस साड़ी को चैरिटी के लिए बेचा गया था.
फिल्म रॉकस्टार में दिग्गज एक्टर शम्मी कपूर ने शहनाई बजाई थी. इस शहनाई को बाद में सिनेफैन ऑक्शन ऑफ इंडियन सिनेमा मेमोराबिलिया में सेल पर रखा गया था.