बॉलीवुड सेलेब्स अपने नाम को लेकर बड़े कन्सर्न्ड रहते हैं. होना भी चाहिए, नाम ही इंसान की सबसे बड़ी पहचान है. जहां कुछ बॉलीवुड सितारों को आप और हम उनके पूरे नाम से जानते हैं, वहीं कुछ स्टार्स बिना सरनेम सिर्फ अपने फर्स्ट नेम से फेमस हैं. तो आइए आज हम आपको उन मशहूर चेहरों का पूरा नाम बताते हैं.
असिन
साउथ इंडस्ट्री से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली एक्ट्रेस असिन का पूरा नाम असिन थोट्टूमकल है. चूंकि उनके इस सरनेम को बोलने में दिक्कत होती है, इसलिए उन्होंने अपने सरनेम हटा दिया. आज भी कई लोगों को उनके पूरे नाम का पता नहीं है.
हेलेन
डांसर और एक्ट्रेस हेलन का पूरा नाम हेलेन एन रिचर्डसन है जो कि शादी के बाद अब हेलेन एन रिचर्डसन खान हो गया है. उनके इस नाम के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है. हेलन एक एंगलो इंडियन पिता और बर्मी मां की बेटी हैं. उनका जन्म बर्मा में हुआ था. लंबा नाम होने के कारण हेलन ने सिर्फ हेलेन लिखना शुरू कर दिया और अपने नाम से सरनेम हटा दिया.
रेखा
खूबसूरत अभिनेत्री रेखा का पूरा नाम भानुरेखा गणेशन है. जी हां, देखा जाए तो रेखा उनके फर्स्ट नेम का ही हिस्सा है या यू कहें कि रेखा उनका मिडिल नेम है. उन्होंने बॉलीवुड में आने के बाद भानु और गणेशन को अलग कर दिया.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह का पूरा नाम रणवीर सिंह भवनानी है. बॉलीवुड में एंट्री से पहले उन्होंने अपने नाम से इस सरनेम को हटा दिया था क्योंकि यह काफी लंबा था. आज वे रणवीर सिंह नाम से देश-दुनिया में मशहूर हैं.
काजोल
काजोल को आज तक सिर्फ उनके फर्स्ट नेम यानि काजोल से जाना गया है. वे अपना सरनेम कभी नहीं लगाती हैं. तो आपको बता दें काजोल का पूरा नाम काजोल मुखर्जी है. वे एक्ट्रेस तनुजा और निर्देशक सोमू मुखर्जी की बेटी हैं. उनके पैरेंट्स अलग हो गए थे, जिस वजह से काजोल ने भी अपने नाम से सरनेम को अलग कर दिया.
जितेंद्र
एक समय में हिंदी सिनेमा के सुपरहिट हीरो रह चुके जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है. लेकिन बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने जितेंद्र को अपना फिल्मी नाम बना लिया. धीरे-धीरे वे इसी नाम से मशहूर हुए और आज जितेंद्र नाम उनकी पहचान बन गई है.
तब्बू
आज भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली तब्बू का पूरा नाम तब्बसुम हाशमी है. उन्होंने अपने नाम को सिंपल और शॉर्ट रखने के लिए अपना सरनेम हटाया. लोगों को भी तब्बू नाम ही पसंद है और एक्ट्रेस भी इसी नाम से फेमस हैं.
गोविंदा
गोविंदा का पूरा नाम है गोविंदा अरुण आहूजा. उनके नाम से अरुण और आहूजा हटाने के पीछे कोई वजह नहीं है. गोविंदा के अलावा उन्हें उनकी फिल्म के नाम से भी जाना जाता है. जैसी हीरो नंबर 1 उन्हीं का निकनेम है.
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र सिंह देओल है. एक्शन से भरी उनकी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड में धरम पाजी, धरम जी बना दिया. आगे चलकर उन्होंने सिर्फ धर्मेंद्र लिखना शुरू कर दिया. आज भी उन्हें धर्मेंद्र के नाम से ही जाना जाता है. हालांकि उनके बेटे और बेटियां नाम के साथ सरनेम भी लगाते हैं.